फोटो नं. 33 कैप्सन-बैठक में शामिल पंचायत प्रतिनिधि व एमएलसी प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत निस्ता, बेलौन, शेखपुरा, भौनगर में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही इसका समाधान के लिए विभागीय अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया. वहीं आगामी विधान पार्षद चुनाव के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता भौनगर के मुखिया प्रतिनिधि सैयद सज्जाद हुसैन ने किया. इस अवसर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में विकास हुआ है. विधान पार्षद फंड का अधिकतर पैसा इसी क्षेत्र में खर्च हुआ है. साथ ही कुछ कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान एवं हक के लिए हमेशा आवाज बुलंद किया है. ऐसे में चुनाव सामने हैं. पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधियों को एक सूत्र में बंधन होगा. नहीं तो यह क्षेत्र गलत लोगों के हाथ में चले जाने से क्षेत्र का विकास प्रभावित हो जायेगा. इस अवसर पर कदवा मुखिया संघ अध्यक्ष बिहारी लाल बूबना, आजमनगर अध्यक्ष अक्षय सिंह, अशोक कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, मो शकीर हुसैन, मो शाहिदूर रहमान, सैयद सज्जाद हुसैन, मो नाहिद आलम, अशोक मेहता, रामचंद्र शर्मा, मिथिलेश कुमार, अशोक सरावगी, अमित अग्रवाल, दिलीप यादव आदि पंचायत प्रतिनिधि, उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एमएलसी ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
फोटो नं. 33 कैप्सन-बैठक में शामिल पंचायत प्रतिनिधि व एमएलसी प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत निस्ता, बेलौन, शेखपुरा, भौनगर में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही इसका समाधान के लिए विभागीय अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement