नयी दिल्ली : सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम में दो साल बाद हरभजन की वापसी का स्वागत किया है. गावस्कर ने कहा, यह ऑफ स्पिनर अच्छी फार्म में है हालांकि अब उसे कुछ साबित करने की जरुरत नहीं है वह 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के नजदीक है.
बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के लिये भारतीय टीम में हरभजन के चुने जाने के बाद गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, हरभजन का चुना जाना यह साबित करता है कि वे (चयनकर्ता) खिलाड़ी की वर्तमान फार्म को ध्यान में रख कर चुनाव कर रहे हैं. कोई खिलाड़ी सीनियर है या जूनियर इससे फर्क नहीं पडता अगर खिलाड़ी की फार्म अच्छी तो उसकी वापसी होना तय है.