10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के सहयोग से बनेगा स्मार्ट सिटी : सिटीजन फोरम फोटो है हैरी 7

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजनता के विकास के लिए स्मार्ट सिटी जरूरी है. इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. उक्त बातें जमशेदपुर सिटीजन फोरम की परिचर्चा में सामने आयी. मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में स्मार्ट सिटी को लेकर परिचर्चा हुई. इसमें वक्ता के तौर पर पर्यावरणविद् मंसूर अली, सीआइआइ के संयोजक प्रभाकर […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजनता के विकास के लिए स्मार्ट सिटी जरूरी है. इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. उक्त बातें जमशेदपुर सिटीजन फोरम की परिचर्चा में सामने आयी. मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में स्मार्ट सिटी को लेकर परिचर्चा हुई. इसमें वक्ता के तौर पर पर्यावरणविद् मंसूर अली, सीआइआइ के संयोजक प्रभाकर सिंह, सिटीजन फोरम के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, हरिवल्लभ सिंह आरसी, बीएन दीक्षित समेत अन्य मौजूद थे. मौके पर मंसूर अली ने बताया कि जमशेदपुर में स्मार्ट सिटी के कांसेप्ट वाली सुविधाएं पहले से थी. आज हालात बदल चुके हैं.अब आगामी सौ साल को ध्यान में रखकर नये सिरे से इसकी प्लानिंग की जरूरत है. टाटा स्टील जैसी कंपनी शहर के बीचो बीच है. ऐसे में कोशिश होनी चाहिए कि शहर को आगे ले जाने के लिए नये सिरे से प्लानिंग हो. इसे धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास किया जाये. बीएन दीक्षित ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए पूरी प्लानिंग और इसके इंप्लीमेंट करने वाली एजेंसी को मजबूत बनाना होगा, ताकि अतिक्रमण जैसे मसलों को निबटा जा सके. एके श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें