15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव ::प्रदेश मुखिया संघ विधान परिषद की नौ सीटों पर उतारेगा उम्मीदवार

संवाददाता, पटनायह पहली बार हो रहा है कि पंचायत प्रतिनिधि संगठित होकर स्थानीय निकाय से होनेवाले विधान परिषद चुनाव में अपना प्रतिनिधि उतार रहे हैं. उन्होंने पंचायती राज मोरचा के तहत नौ विधान परिषद क्षेत्रों से उम्मीदवारों की सूची जारी की है. मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शिनी शाही खुद मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र से मोरचा […]

संवाददाता, पटनायह पहली बार हो रहा है कि पंचायत प्रतिनिधि संगठित होकर स्थानीय निकाय से होनेवाले विधान परिषद चुनाव में अपना प्रतिनिधि उतार रहे हैं. उन्होंने पंचायती राज मोरचा के तहत नौ विधान परिषद क्षेत्रों से उम्मीदवारों की सूची जारी की है. मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शिनी शाही खुद मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र से मोरचा के उम्मीदवार घोषित किये गये हैं. मुखिया महासंघ के प्रवक्ता मोहन मुकुल ने बताया कि जिन क्षेत्रों से अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है, उसमें मुजफ्फरपुर के अलावा कोसी क्षेत्र (सहरसा, मधेपुरा व सुपौल) से डा रविशंकर, गया-जहानाबाद-अरवल क्षेत्र से आनंद सिन्हा, पटना निर्वाचन क्षेत्र से राघवेंद्र नारायण, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा निर्वाचन क्षेत्र से पवन यादव, नवादा निर्वाचन क्षेत्र से निरंजन कुमार, भागलपुर-बांका निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार यादव, बेगूसराय-खगडि़या निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह और रोहतास-कैमूर निर्वाचन क्षेत्र से सिकंदर सिंह को पंचायती राज मोरचा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से होना है. मोरचा के प्रतिनिधि निर्वाचित होकर स्थानीय स्वराज को जमीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. स्थानीय निकाय की सीटों पर स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का यह पहली बार साझा प्रयास होगा कि उनका अधिक प्रतिनिधित्व विधान परिषद में हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें