नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर मर्डर मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत ने आज दिल्ली पुलिस को तीन संदिग्धों के पोलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति दे दी. अदालत ने दिल्ली पुलिस को सुनंदा के पति एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर के घेरलू सहायक नारायण सिंह, ड्राइवर बजरंगी और पारिवारिक दोस्त संजय दीवान की पॉलीग्राफ जांच कराने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने पिछले सप्ताह सुनंदा पुष्कर की मौत मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कुछ सबूतों के सत्यापन के लिए तीन प्रमुख गवाहों के लाई डिटेक्टर जांच की मांग की थी.
सुनंदा मामले में इन तीन संदिग्धों की पॉलीग्राफ जांच की मांग वाली पुलिस की याचिका पर एक स्थानीय अदालत बुधवार को सुनवाई करेगी. पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शर्मा के समक्ष आवेदन दायर किया और न्यायाधीश ने इस पर सुनवाई के लिए 20 मई की तारीख मुकर्रर की थी.
जांच से जुडे सूत्रों के अनुसार एक बार जब इन तीनों की पॉलीग्राफ जांच हो जाती है तो पुलिस दूसरे करीब 12 गवाहों की भी इसी तरह की जांच की मांग कर सकती है. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने इस पूरे घटनाक्रम को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास करते हुए कहा कि पॉलीग्राफ जांच के मुद्दे में बहुत कुछ पढने की जरुरत नहीं है.
जांच के दौरान नारायण, बजरंगी और दीवान सहित कई लोगों से पूछताछ की गई क्योंकि ये लोग थरूर और सुनंदा के काफी निकट थे तथा सुनंदा की मौत से ठीक पहले होटल लीला पैलेस में मौजूद थे.
गौरतलब है कि 17 जनवरी 2014 को रहस्यमय स्थिति में सुनंदा पुष्कर की मौत हो गयी थी. इसी साल जनवरी में पुलिस ने दावा किया था कि सुनंदा को जहर दिया गया था और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.