20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राईम// पेज-3// एक लाख 25 हजार की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट शहर के थाना रोड भोजपुर होटल के समीप स्थित चीट फंड कंपनी मातृभूमि मनी फेक्चरिंग मार्केटिंग इंडिया लिमिटेड द्वारा आठ लोगों का 1 लाख 24 हजार रुपये की धोखाधड़ी किये जाने को लेकर कड़हरबील के तनवीर अली ने सीजेएम के न्यायालय में पीसीआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी थी. न्यायालय के […]

प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट शहर के थाना रोड भोजपुर होटल के समीप स्थित चीट फंड कंपनी मातृभूमि मनी फेक्चरिंग मार्केटिंग इंडिया लिमिटेड द्वारा आठ लोगों का 1 लाख 24 हजार रुपये की धोखाधड़ी किये जाने को लेकर कड़हरबील के तनवीर अली ने सीजेएम के न्यायालय में पीसीआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी थी. न्यायालय के आदेश पर पीसीआर के आधार पर नगर थाना में मातृभूमि मनी फेक्चरिंग मार्केटिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के सीएमडी विष्णु महतो, गोविंद राणा, धनंजय मंडल, संजीत राणा, पूरण चंद्र मंडल, माणिक चालक, कासीम अंसारी, विकास यादव, राजकुमार मंडल और रंजीत राणा के विरुद्ध भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 471 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. कंपनी में विभिन्न स्कीम के तहत आठ लोगों ने जिनमें सुरजमनी हेंब्रम, सुषमा मरांडी, दिनेश प्रसाद पंडित, मारयालीना हांसदा, सुष्मिता टुडू, बुदीन मरांडी, सुनीता हेंब्रम ने रुपये जमा किये थे. वर्ष 2014 में कंपनी दुमका ब्रांच ऑफिस को बंद कर दिया. जमा रुपये लेने के लिए जब कंपनी के जामताड़ा ब्रांच में लोगों ने संपर्क किया, तो वहां रुपये देने से मना कर दिया. धोखाधड़ी किये जाने का मामला दर्ज कर नगर थाना पुलिस अनुंसधान में जुट गयी है. …………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें