दुमका . जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष रंजीत जायसवाल ने उपायुक्त को आवेदन देकर एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में जिला परिषद से स्वीकृत ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के निविदा में अभियंता पर संविदा निकालकर अपने चहेतों को संविदा का लाभ देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने अपना नियम ‘स्थानीय (प्रखंड स्तर) के निविदाकारों को प्राथमिकता दी जायेगी’ के तहत संविदा निकालकर अपने चहेतों को लाभ पहंुचा रहे हैं. जबकि यह नियम ना तो पीडब्ल्यूडी में और ना ही जिला परिषद से पारित नियम में वर्णित हैं. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र सिंह द्वारा जितनी भी योजनाएं संचालित हैं सभी में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है. श्री जायसवाल ने झारखंड विकास मोरचा के प्रतिपक्ष नेता को भी आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया था और कार्यपालक अभियंता पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाने व इनके खिलाफ विभाग में लंबित सभी जन शिकायतों की जांच कराये जाने की मांग की है.
एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता पर कानूनी कार्रवाई की मांग
दुमका . जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष रंजीत जायसवाल ने उपायुक्त को आवेदन देकर एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में जिला परिषद से स्वीकृत ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के निविदा में अभियंता पर संविदा निकालकर अपने चहेतों को संविदा का लाभ देने का आरोप लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement