लाहौर : पाकिस्तान की धरती पर छह साल बाद हो रहे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मद्देनजर सुरक्षा के भारी इंतजामात को देखकर खिलाड़ी भी हतप्रभ हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे सुरक्षा के बजाय खेल पर ध्यान केंद्रित कर पायेंगे.
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच शुक्रवार को यहां गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मैच को देखते हुए स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है जिससे यह मैदान एक किले के रुप में तब्दील हो गया है. लाहौर में इस श्रृंखला के तहत दो टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जायेंगे. इस दौरान स्टेडियम के आस-पास के सड़क, दुकान और रेस्तरां बंद रहेंगे.