मुंबई: अगले माह भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर जायेगी, जहां उसे एक टेस्ट मैच सहित तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी खेलना है. इस दौरे को लेकर राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपना मन बना लिया है. बांग्लादेश दौरे के लिए भी वही टीम चुनी जायेगी जो ऑस्ट्रेलिया गयी थी.
Advertisement
बांग्लादेश दौरे के लिए आज होगा भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान
मुंबई: अगले माह भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर जायेगी, जहां उसे एक टेस्ट मैच सहित तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी खेलना है. इस दौरे को लेकर राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपना मन बना लिया है. बांग्लादेश दौरे के लिए भी वही टीम चुनी जायेगी जो ऑस्ट्रेलिया गयी थी. बीसीसीआई ने कहा था कि सीनियर […]
बीसीसीआई ने कहा था कि सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति की कल यहां बैठक होगी जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 10 से 14 जून तक होने वाले एक टेस्ट और 18 जून से मीरपुर में शुरू हो रहे तीन वनडे के लिए टीम चुनी जायेगी. समझा जाता है कि कोहली समेत किसी भी सीनियर खिलाड़ी ने संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति से ब्रेक की मांग नहीं की है.
कोहली ने एडीलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तानी की थी. इसके बाद आखिरी टेस्ट में भी उन्होंने कमान संभाली थी क्योंकि महेंद्र सिंह धौनी ने तीसरे टेस्ट के बाद पांच दिनी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की उपलब्धता हालांकि संदिग्ध है जो घुटने की चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल सके थे. वह यदि फिट नहीं होते हैं तो मुंबई के धवल कुलकर्णी उनकी जगह ले सकते हैं.
उनके अलावा ईशांत शर्मा, वरुण आरोन, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार टीम में होंगे. शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा बल्लेबाजी क्रम को पूरा करेंगे. सुरेश रैना का चयन अभी तय नहीं है जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे.
विकेटकीपर रिधिमान साहा धोनी की जगह ले सकते हैं. आर अश्विन स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि रविंद्र जडेजा का भी चयन लगभग तय है. धौनी उपलब्ध रहने पर वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे. टीम लगभग वही होगी जो विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement