गया/पटना : गया के बाराचट्टी थाना इलाके में रविवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में मारी गयी महिला माओवादी की पहचान की आधिकारिक पुष्टि हो गयी है. बिहार सेक्टर के सीआरपीएफ आइजी अरुण कुमार ने बताया कि वह चतरा जिले के सिमरिया थाने के सिमरातरी के रहनेवाले (भाकपा-माओवादी संगठन के सबजोनल कमांडर) सुनील गंझू की पत्नी सरिता गंझू उर्फ उर्मिला थी.
वह भाकपा-माओवादी संगठन के चतरा-गिरिडीह सीमांत जोन की कमांडर भी रह चुकी थी. फिलहाल वह माओवादी संगठन के बिहार-झारखंड व उत्तरी छत्तीसगढ़ की स्पेशल एरिया कमेटी की सदस्य थी. आइजी ने बताया कि झारखंड सरकार ने माओवादी सरिता गंझू के विरुद्ध 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसके विरुद्ध झारखंड में कई मामले दर्ज हैं.
उसके पास से बरामद इनसास को वर्ष 2009 में बोकारो जिले के बेरमो में माओवादियों ने पुलिस जीप पर हमला कर लूटा था. आइजी ने बताया कि बिहार के गया जिले के बाराचट्टी व उसके सीमावर्ती झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण व चतरा जिलों के हंटरगंज थाना इलाके में घायल माओवादियों की खोज के लिए कांबिंग ऑपरेशन किया जा रहा है.