Advertisement
गायघाट से खदेड़े गये अवैध कब्जाधारी
विरोध व हंगामे के बीच पुलिस व नगर निगम ने पटना सिटी में अतिक्रमणकारियों पर की कार्रवाई पटना सिटी : तनातनी व विरोध के बीच नगर निगम पटना सिटी अंचल द्वारा मंगलवार को आलमगंज थाना के गायघाट पुल के नीचे से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ डाला गया. गायघाट से बिस्कोमान गोलंबर होते हुए कुम्हरार गुमटी की […]
विरोध व हंगामे के बीच पुलिस व नगर निगम ने पटना सिटी में अतिक्रमणकारियों पर की कार्रवाई
पटना सिटी : तनातनी व विरोध के बीच नगर निगम पटना सिटी अंचल द्वारा मंगलवार को आलमगंज थाना के गायघाट पुल के नीचे से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ डाला गया. गायघाट से बिस्कोमान गोलंबर होते हुए कुम्हरार गुमटी की ओर जानेवाले रास्ते में जितने भी अवैध निर्माण थे , उनको जेसीबी से ढाह दिया गया. लोगों ने गायघाट पुल के नीचे बांस-बल्ले व फट्टी से घेर कर अवैध निर्माण कर रखा था. कई ने तो पक्के मकान तक बना लिए थे.
कुछ लोगों ने खाली जगह का इस्तेमाल बालू व गिट्टी भंडारण में कर रखा था. अवैध निर्माण कर चाय-नाश्ते की दुकान, सब्जी बाजार व पान की गुमटी बना ली गयी थी. कार्रवाई मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे के आसपास शुरू हुई और शाम पांच बजे तक चली. बीच-बीच में अवैध कब्जेदारों का हल्का विरोध भी निगम, पुलिस व प्रशासन के लोगों को ङोलना पड़ा, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली और जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ढाहने का काम जारी रहा.
पूरी कार्रवाई के दौरान आलमगंज थाना के इंस्पेक्टर अकील अहमद अपने दल-बल के साथ सक्रिय दिखे. किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी. निगम की ओर से सहायक स्वास्थ्य पदाधिकरी वीरेंद्र प्रसाद सिंह को दंडाधिकारी व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला को दल प्रभारी बनाया गया था.
इसके अलावा सफाई निरीक्षक महेश प्रसाद, नुरुल अमीन और राजेश्वर प्रसाद सक्रिय थे. दल प्रभारी कृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में तीन जेसीबी मशीनें, चार डीपर व चार ट्रैक्टरों के साथ ही चालीस मजदूरों को लगाया गया था. दंडाधिकारी व मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि बुधवार को सैदपुर नहर के आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटाने का काम किया जायेगा.
अब परिवार का खइती बबुआ..
पटना सिटी. बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमणकारी खुद से अवैध निर्माण नहीं हटा रहे थे लिहाजा पटना नगर निगम, पटना सिटी अंचल की ओर से सड़क किनारे अवैध कब्जा हटाया गया. कब्जा हटाने के दौरान सड़क के दोनों किनारे तमाशबीनों की भीड़ लग गयी.
कुछ लोगों के लिए यह महज तमाशा से ज्यादा कुछ नहीं था, तो कुछ लोग अपनी आंखों के सामने रोजी-रोटी को उजड़ते देख रहे थे. सब्जी बेचनेवाली सीता देवी ने बताया कि सड़क किनारे सब्जी बेच कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करती थीं , लेकिन अब उनके परिवार का पेट कैसे भरेगा पता नहीं.
जिसे हाथ लगा उठा ले गया..
पटना सिटी. कोल्ड ड्रिंक्स की गुमटी पर जेसीबी मशीन चलने के साथ ही लूटमार भी शुरू हो गयी. किसी ने कोक, तो किसी ने माजा की बोतल पर हाथ साफ किया और थोड़ी दूर हट कर मौके पर ही पीनी शुरू कर दी. कुछ अपने घर ले जाते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement