13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सरकार ने कल सभी वरिष्ठ नौकरशाहों की बैठक बुलाई

नयी दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) नजीब जंग के बीच बढी तकरार की पृष्ठभूमि में कल सभी वरिष्ठ नौकरशाहों की बैठक बुलाई है. सरकार का यह कदम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विभाग प्रमुखों को इस बात का आदेश जारी करने के एक दिन बाद आया है जिसमें उनसे कहा […]

नयी दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) नजीब जंग के बीच बढी तकरार की पृष्ठभूमि में कल सभी वरिष्ठ नौकरशाहों की बैठक बुलाई है.

सरकार का यह कदम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विभाग प्रमुखों को इस बात का आदेश जारी करने के एक दिन बाद आया है जिसमें उनसे कहा गया था कि एलजी या उनके कार्यालय से आने वाले किसी भी मौखिक या लिखित निर्देश का पालन करने से पहले उन्हें या संबद्ध मंत्री को सूचित करें.

सूत्रों ने बताया, ‘‘सिसोदिया प्रधान सचिवों और सचिवों समेत सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे जिसमें काम के प्रवाह पर चर्चा की जाएगी.’’ उप मुख्यमंत्री उन नियमों का हवाला भी देंगे जिसके तहत दिल्ली में शासन चलता है और अधिकारियों से सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहेंगे.

आप सरकार ने कल एक आदेश जारी किया था जिसपर केजरीवाल का हस्ताक्षर था. उसमें मुख्य सचिव समेत नौकरशाहों से कहा गया था कि वे उपराज्यपाल के किसी पत्र में दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करने से पहले मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से सलाह-मशविरा करें.

यह आदेश दिल्ली सरकार में शीर्ष नौकरशाहों की नियुक्ति को लेकर केजरीवाल और जंग में गहराते टकराव के बीच आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें