लगान रसीद कटाने के लिए परेशान लोगों ने जताया रोषफोटो:5- विरोध प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंजभू लगान रसीद कटाने के लिए दस आना कचहरी स्टेशन हाट का चक्कर लगा रहे लोग मंगलवार को आक्रोशित हो गये. इस दौरान हल्का कर्मचारी राज कुमार वर्मा के विरोध में नारेबाजी की. मंगलवार को लगान रसीद कटाने कचहरी आने वाले को कार्यालय में ताला जड़ा मिला और हल्का कर्मचारी कार्यालय से गायब मिले तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने प्रशासन व कर्मचारी के विरोध में नारेबाजी की. मौके पर राजीव राजा ने बताया कि कि एक प्रमाण पत्र प्रमाणित करने के लिए एक सप्ताह से कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कर्मचारी से मुलाकात नहीं हो पा रही है. मौके पर मौजूद सूबेदार पीके चौधरी, सोनू कुमार, अशोक पासवान, भाजयुमो के जिला मंत्री अविनाश कुमार कनौजिया अंशु सहित अन्य ने बताया कि हल्का संख्या पांच व रामपुर के हल्का कर्मचारी अपने कार्यालय में नियमित नहीं बैठते हैं. यदि बैठते भी हैं तो लगान रसीद नहीं काटने को ले किसी न किसी तरह का बहाना बना देते हैं. वहीं एक पीडि़त ने बताया कि आपसी बटंवारा के आधार पर सीओ के द्वारा निर्गत किये गये शुद्धि पत्र के रहने के बाद भी कर्मचारी लगान रसीद नहीं काटते हैं. बेवजह लोगों को परेशान करते हैं. भाजयुमो जिला मंत्री ने एसडीओ से मांग की है कि ऐसे राजस्व हल्का कर्मचारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाय. अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन किया जायेगा. – क्या कहते सीओ सीओ विष्णु देव सिंह ने कहा कि हल्का कर्मचारी के विरुद्ध लगाये गये आरोप की जांच की जायेगी. मामला सही मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
हल्का कर्मचारी के विरोध में लोगों ने किया हंगामा
लगान रसीद कटाने के लिए परेशान लोगों ने जताया रोषफोटो:5- विरोध प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंजभू लगान रसीद कटाने के लिए दस आना कचहरी स्टेशन हाट का चक्कर लगा रहे लोग मंगलवार को आक्रोशित हो गये. इस दौरान हल्का कर्मचारी राज कुमार वर्मा के विरोध में नारेबाजी की. मंगलवार को लगान रसीद कटाने कचहरी आने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement