17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल में युवराज सिंह रहे फ्लॉप, फिर भी उनके एक रन की कीमत 6.45 लाख रुपये

आईपीएल आठ में लीग मैच के मुकाबले समाप्‍त हो गये हैं आज से प्‍लेऑफ के मुकाबले होने हैं. इस संस्‍करण में किंग्‍स इलेवन पंजाब और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम सबसे फ्लॉप टीम साबित हुए. पंजाब की टीम जहां 14 मैच में मात्र 3 मैच ही जीते, वहीं दिल्‍ली की टीम 14 में से 5 मैच […]

आईपीएल आठ में लीग मैच के मुकाबले समाप्‍त हो गये हैं आज से प्‍लेऑफ के मुकाबले होने हैं. इस संस्‍करण में किंग्‍स इलेवन पंजाब और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम सबसे फ्लॉप टीम साबित हुए. पंजाब की टीम जहां 14 मैच में मात्र 3 मैच ही जीते, वहीं दिल्‍ली की टीम 14 में से 5 मैच जीते.

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम के फ्रेंचाइजी ने सबसे अधिक कीमत 16 करोड़ में युवराज सिंह को खरीदा. वहीं बेंगलूर टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक 10 करोड़ में बीके. दोनों खिलाड़ी इस आईपीएल में सबसे सुपर फ्लाप खिलाड़ी साबित हुए. युवराज सिंह ने तो इस आईपीएल में 14 मैचों में मात्र 248 रन और एक विकेट लिये. जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक है. युवराज सिंह से अपेक्षा की जा रही थी कि वह आईपीएल में अपने चीरपरिचित अंदाज में रन बनायेंगे और टीम इंडिया में उनकी धमाकेदार वापसी होगी. लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ. पूरे लीग मैच में उनका बल्‍ला खामोश रहा.

16 करोड़ में खरीदे गये युवराज सिंह के एक-एक रन की कीमत 6.45 लाख के करीब पड़ती है. आईपीएल में दिल्‍ली की टीम की बुरी गत हुई. कोई भी खिलाड़ी अपने प्रतिभा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाये और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.

* आईपीएल 8 के फ्लॉपखिलाड़ी

– दिनेश कार्तिक : दिनेश कार्तिक जो इस आईपीएल मुकाबले में रॉयल चायलैंजर्स बेंगलूर की टीम की ओर से खेले को 10 करोड़ में खरीदा गया. दिनेश कार्तिक इस संस्‍करण के दूसरे सबसे फ्लाप खिलाड़ी साबित हुए. कार्तिक ने 14 मैचों में मात्र 105 रन बनाये. अगर उनके एक-एक रन की कीमत जोड़ी जाए तो लगभग 10 लाख के करीब आते हैं.

– जहीर खान : जहीर खान जो की इस आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से खेल रहे थे अपने चोट के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल पाये. जहीर ने वापसी धमाकेदार अंदाज में किया. लेकिन अपने प्रतिभा के अनुरुप उन्‍हानें भी प्रदर्शन नहीं दिखाया. जहीर ने 7 मैच में 7 विकेट लिये. जहीर को दिल्‍ली की टीम ने 4 करोड़ में खरीदा था. अगर उनके एक-एक विकेट की कीमत जोड़ी जाए तो लगभग 57 लाख के करीब आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें