15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया एसडीओ व डीइओ ने

प्रभात इम्पैक्टनौ दो ग्यारह हुए अभिभावकमूल्यांकन निदेशकों व परीक्षकों को कई दिशा निर्देश दियेफोटो संख्या : 8 व 9प्रतिनिधि, समस्तीपुरमैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों पर चल रहे गेटिंग सेटिंग की खबर प्रभात खबर के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित कि ये जाने के बाद एक बार फिर मंगलवार को सदर एसडीओ देवेंद्र कुमार प्रज्जवल व जिला […]

प्रभात इम्पैक्टनौ दो ग्यारह हुए अभिभावकमूल्यांकन निदेशकों व परीक्षकों को कई दिशा निर्देश दियेफोटो संख्या : 8 व 9प्रतिनिधि, समस्तीपुरमैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों पर चल रहे गेटिंग सेटिंग की खबर प्रभात खबर के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित कि ये जाने के बाद एक बार फिर मंगलवार को सदर एसडीओ देवेंद्र कुमार प्रज्जवल व जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने संयुक्त रूप से परीक्षा समिति के द्वारा बनाये गये तीनों मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण कर मूल्यांकन निदेशकों व परीक्षकों को कई दिशा निर्देश दिये. इस क्रम में उच्च विद्यालय घोषलेन मूल्यांकन केंद्र पर देर से पहुंचे परीक्षकों से पूछताछ की गयी. साथ ही तालाशी भी ली गयी. हालांकि किसी प्रकार का आपत्तिजनक कागजात नहीं बरामद हो सका. एसडीओ ने सभी परीक्षकों को ससमय मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित होकर मूल्यांकन की प्रक्रिया को साफ सुथरे तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. इधर, मोडेल इंटर विद्यालय मूल्यांकन केंद्र के बाहर मौजूद अभिभावक व छात्र प्रशासन की गाड़ी को केंद्र की ओर आते देख नौ दो ग्यारह हो गये. दोनों पदाधिकारियों ने केंद्र के अंदर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया का मुआयना किया. वहीं आरएसबी इंटर विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर एक परीक्षक को संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर पूछताछ के बाद तलाशी ली गयी. सूत्रों की मानें तो परीक्षक के पास से कुछ छात्रों का रॉल नंबर, रॉल कोड व मोबाइल नंबर भी कागज पर लिखा हुआ मिला था. बताते चलें कि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षा समिति के द्वारा जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन नहीं किया जा रहा है. केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गड़बड़ी देखने के बाद भी मूक दर्शक बने रहते हैं. जिला प्रशासन के द्वारा अब तक किसी भी मूल्यांकन केंद्र पर सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें