17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह साल के लंबे अंतराल के बाद टि्वटर पर बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर आ गये हैं. बराक ने ट्विटर पर छह साल बाद वापसी की उन्होंने लिखा ‘हेलो ट्विटर, मैं बराक.. रीयली! छह साल बाद फाइनली मुझे अपना अकाउंट मिल गया.’ बराक ओबामा की टि्वटर पर पहली फॉलोवर बनी अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा काफी कम समय में […]

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर आ गये हैं. बराक ने ट्विटर पर छह साल बाद वापसी की उन्होंने लिखा ‘हेलो ट्विटर, मैं बराक.. रीयली! छह साल बाद फाइनली मुझे अपना अकाउंट मिल गया.’

बराक ओबामा की टि्वटर पर पहली फॉलोवर बनी अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा काफी कम समय में ओबामा को लगभग 15 लाख से ज्यादा लोग फोलो कर रहे हैं. इसके बाद वाइस प्रेसिडेंट जो बिडेन ने फॉलो किया. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा @BarrackObama और @WhiteHouse के नाम ट्वीट करते थे. उनके ट्वीट ‘BO’ के नाम से हस्ताक्षरित होते थे. इसके अलावा ट्वीट स्टॉफ भी करते थे.
बराक ओबामा का टि्वटर पर आना इस बात की गवाही देता है कि सोशल मीडिया अब एक मजबूत माध्यम बन गया है जहां नेताओं को अपनी बात कहने और अपनी जनता तक पहुंच बनाने में मदद मिलती है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अहमियत को बहुत पहले समझ चुके थे इसलिए आज मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले नेताओं में एक माने जाते हैं.

बराक ओबामा भले ही छह साल के लंबे अंतराल के बाद इस माध्यम पर सक्रिय रूप से आये हो लेकिन कम समय में उनके ट्वीट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस माध्यम का उपयोग पूरी सक्रियता से करेंगे. हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से ओबामा के टि्वटर पर आने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें