Advertisement
ग्राम प्रधान को छह घंटे तक बनाया बंधक, निर्वस्त्र किया
पोस्टर साटने के आरोपी को भगाने के आरोप में ग्रामीण हुए उग्र गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के केंदुडीहा गांव में सोमवार को परगना उदय हेंब्रम की अध्यक्षता में 15 मौजा के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों की बैठक हुई. इस बैठक में एक युवती की शादी तोड़ने के लिए उसके घर पर पोस्टर साटने के आरोपी सुभनाथ […]
पोस्टर साटने के आरोपी को भगाने के आरोप में ग्रामीण हुए उग्र
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के केंदुडीहा गांव में सोमवार को परगना उदय हेंब्रम की अध्यक्षता में 15 मौजा के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों की बैठक हुई. इस बैठक में एक युवती की शादी तोड़ने के लिए उसके घर पर पोस्टर साटने के आरोपी सुभनाथ मांडी को भगाने के आरोप में उक्त गांव के ग्राम प्रधान माधवचंद्र मांडी को ग्रामीणों ने छह घंटे तक बंधक बनाये रखा.
आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को निर्वस्त्र कर डाला. ग्राम प्रधान ने माफी मांगी और पांच हजार जुर्माना दिया. तब तय हुआ कि 21 मई की बैठक में ग्राम प्रधान आरोपी युवक को हाजिर करेंगे. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रधान को मुक्त किया.
क्या है मामला: केंदुडीहा गांव की एक युवती की शादी चाकुलिया के एक गांव में तय हुई थी.
शादी के कुछ दिनों पूर्व युवती के घर पर किसी अज्ञात युवक ने पोस्टर साट कर शादी नहीं करने की धमकी दी. युवक के घर में भी मोबाइल पर शादी नहीं करने की धमकी दी गयी. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना से की थी.
ग्रामीणों ने आरोपी की पहचान की: ग्रामीणों ने पोस्टर साटने वाले युवक के रूप में गांव के ही सुभनाथ मांडी की पहचान की. ग्राम प्रधान माधव चंद्र मांडी को कहा गया कि 18 मई की बैठक में आरोपी युवक को हाजिर करें. सामाजिक स्तर से फैसला होगा.
ग्राम प्रधान पर युवक को भगाने का आरोप: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान माधव चंद्र मांडी ने आरोपी युवक को बैठक के पूर्व ही गांव से भगवा दिया. ग्राम प्रधान पर इस घटना का मास्टर माइंड होने का आरोप लगाया. ग्रामीणों को खबर मिली कि युवक को प्रधान ने थाना में सरेंडर करवा दिया है.
सुबह करीब 10 बजे बैठक शुरू हुई. बैठक में आरोपी ग्राम प्रधान माधव चंद्र मांडी को आरोपी युवक को हाजिर करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को लेकर आ रही है. दोपहर दो बजे तक आरोपी युवक को नहीं लाया गया.
ग्राम प्रधान को निर्वस्त्र किया: दोपहर बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्राम प्रधान के गले में ‘मैं गांव का गद्दार हूं’ का पोस्टर लटका दिया गया.
इसके बाद ग्राम प्रधान पर 50 हजार का जुर्माना किया गया. ग्राम प्रधान हाथ जोड़ कर ग्रामीणों से माफी मांगते रहे. उन्होंने कहा कि 50 हजार नहीं दे सकते हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें निवस्त्र कर डाला. ग्राम प्रधान ने पांच हजार रुपये का जुर्माना दिया. उन्होंने लिखित रूप से दिया कि 21 मई की बैठक में आरोपी युवक को हाजिर करेंगे.
इसके बाद उन्हें मुक्त किया गया. इस बैठक में शाकशोल के ग्राम प्रधान विक्रम मुमरू, वेनागाड़िया के पिथो मुमरू, जामबनी के चरण हांसदा, बेड़ापाल के भुंडा सोरेन, मुढ़ाठाकुरा के पालु राम मुमरू, कुशपाल के मशांग मुमरू, ग्रामीण विवरा बेसरा, बुद्धेश्वर मुमरू, बुधराई मांडी, संजय मुमरू, सुगदा मांडी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement