(फोटो पेज पांच पर आग स्टोरी के नाम पर है)-न्यू मार्केट की आग में दुकान के साथ जल गयी कईयों की उम्मीद-किसी की बेटी को विदा करना था, तो किसी को पढ़ाई के भेजने थे पैसेकोलकाता. न्यू मार्केट में सोमवार को लगी आग अपने साथ बहुत कुछ जला कर बर्बाद कर गयी. इस आग ने यहां के दुकानदारों की सिर्फ रोजीरोटी नहीं छीनी, बल्कि कईयों की उम्मीद भी इस आग में जल कर राख हो गयी. न्यू मार्केट के आलू पट्टी में आलू प्याज की दुकान चलाने वाली सौरभ सरकार कहते है कि उनकी बेटी की सितंबर में शादी तय हुई थी. दुकान ही परिवार में आय का एक जरिया है. आग में उसकी पूरी दुकान जल कर राख हो गयी. इस आग में उनके दुकान में तकरीबन दो लाख का माल जलकर राख हो गया. अब उन्हें एक तरफ देनदारों को दो लाख रुपये चुकाने की चिंता है, ऊ पर से अब अपनी बेटी के शादी की तैयारी करने का दबाव. कुल मिलाकर आग में उनके सपनों की उम्मीद भी जल गयी. वहीं कमला सरकार कहती हैं कि दिल्ली में मेरा बेटा सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. उसे हर महीने 15 हजार रुपये भेजने पड़ते हैं. इस दुकान से इतना आमदनी होती थी कि बेटे को रुपये भेजने के बाद किसी तरह से वह घर खर्च चला पाती थी. आग में उनके दुकान में रखा तकरीबन डेढ़ लाख का माल जल गया. सारे माल उधार में लेकर दुकान में भरे गये थे. अब देनदार उन्हें परेशान करेंगे. अब उन्हें ऐसा कोई उपाय नहीं सूझ रहा, जिससे उनकी जिंदगी की पटरी दोबारा अपने रास्ते पर लौट सके. मेयर व नेता तो घटनास्थल पर आये, लेकिन उनकी मदद कर उनके दुकान को बनाने में कौन मदद करेगी उस व्यक्ति का उन्हें इंतजार है.
Advertisement
दो पैसे कमाई का जरिया था, अब छिन गया
(फोटो पेज पांच पर आग स्टोरी के नाम पर है)-न्यू मार्केट की आग में दुकान के साथ जल गयी कईयों की उम्मीद-किसी की बेटी को विदा करना था, तो किसी को पढ़ाई के भेजने थे पैसेकोलकाता. न्यू मार्केट में सोमवार को लगी आग अपने साथ बहुत कुछ जला कर बर्बाद कर गयी. इस आग ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement