कोलकाता. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कोलकाता केंद्र में हिंदी तथा जनसंचार में एमए में प्रवेश हेतु आवेदन की तारीख 23 मई तक बढ़ा दी गयी है. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय का कोलकाता केंद्र ऐकतान, आइए, 290 सेक्टर-3, सॉल्टलेक में स्थित है. यह कोलकाता में अकेला केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जहां विभिन्न विषयों में एमए, एमफिल तथा पीएचडी की नियमति पढ़ाई होती है. वर्धा मुख्यालय की तरह कोलकाता केंद्र भी एक साइबर परिसर है. वाई-फाई युक्त कोलकाता परिसर आधुनिकतम तकनीकों से लैस है. 2015 के प्रारंभ में नैक द्वारा किये गये निरीक्षण और मूल्यांकन में हिंदी विश्वविद्यालय को ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया गया है. हिंदी विश्वविद्यालय के कोलकाता केंद्र के प्रभारी डॉ कृपाशंकर चौबे ने बताया कि 2015 से शुरू होनाले शैक्षणकि सत्र के लिए जिन पाठ्यक्र मों में प्रवेश की प्रक्रि या कोलकाता केंद्र में प्रारंभ हुई है, वे हैं- 1. एमए हिंदी, 2. एमए जनसंचार, 3. एमफिल हिंदी, 4. पीएचडी जनसंचार, 5. बांग्ला में डिप्लोमा (गैर बांग्लाभाषियों के लिए) 6. हिंदी में डिप्लोमा (बांग्लाभाषियों के लिए). डॉ चौबे ने बताया कि एमए हिंदी और एमए जनसंचार में प्रवेश के लिए वे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दी है. ऑनर्स की कोई बाध्यता नहीं है. पास कोर्स में न्यूनतम पचास प्रतिशत अंक होना चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 19 मई थी, जिसे बढ़ा कर अब 23 मई कर दिया गया है. आवेदन ऑनलाइन भी किये जा सकते हैं.
Advertisement
हिंदी व जनसंचार में एमए : प्रवेश की तिथि बढ़ायी गयी
कोलकाता. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कोलकाता केंद्र में हिंदी तथा जनसंचार में एमए में प्रवेश हेतु आवेदन की तारीख 23 मई तक बढ़ा दी गयी है. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय का कोलकाता केंद्र ऐकतान, आइए, 290 सेक्टर-3, सॉल्टलेक में स्थित है. यह कोलकाता में अकेला केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जहां विभिन्न विषयों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement