23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल जोड़ :::::: मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच प्रशासन द्वारा चिकित्सकों की टीम गठित कर सोमवार को खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मृत कैदी हरिश्चंद्र राम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. टीम में डॉ बिपिन कुमार, डॉ प्रमोद कुमार और डॉ अनिल कुमार शामिल थे. पोस्टमार्टम के क्रम में जेल प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी भी कराया गया. हालांकि मृतक […]

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच प्रशासन द्वारा चिकित्सकों की टीम गठित कर सोमवार को खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मृत कैदी हरिश्चंद्र राम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. टीम में डॉ बिपिन कुमार, डॉ प्रमोद कुमार और डॉ अनिल कुमार शामिल थे. पोस्टमार्टम के क्रम में जेल प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी भी कराया गया. हालांकि मृतक के परिजन व कैदी जेल प्रशासन पर ही सवाल खड़ा किया है. इस स्थिति में प्रशासन के बदले जेल प्रशासन के द्वारा ही वीडियोग्राफी कराये जाने की ही चर्चा रही. पोस्टमार्टम के क्रम में गर्दन की हड्डी टूटी होने की बात सामने आयी है. गर्दन पर काला धब्बा भी था. गर्दन की टूटी हड्डी, काला धब्बा व फेफड़ा की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना भेजा गया है. कागजात को फाड़ामुजफ्फरपुर. हरिश्चंद्र राम के शव का पोस्टमार्टम के लिए जो कागजात बनाये गये थे, उस पर सुसाइट करने की बात लिखी हुई देख मृतक के परिजन एवं ग्रामीण भड़क गये और उस कागजात को लेकर फाड़ दिया. लोगों का कहना था कि उसकी हत्या की गयी है. उसे छिपाने के लिए इस तरह कागजात तैयार किया जा रहा है. लोगों ने हंगामा भी मचाया. इसके बाद फिर से कागजात तैयार किया गया जिसमें सुसाइट की जगह मौत लिखा गया. इसके बाद लोग शांत हुए. तब शव का पोस्टमार्टम हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें