13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , जमालपुरजिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय जमालपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार भी उनके साथ थे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आरटीपीएस काउंटर को निर्धारित समय अवधि तक खुले […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , जमालपुरजिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय जमालपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार भी उनके साथ थे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आरटीपीएस काउंटर को निर्धारित समय अवधि तक खुले रखने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर को निर्देश दिया कि इंदिरा आवास के छूटे हुए दलित लाभुकों की सूची तैयार कर यह जांच करें कि आखिर अब तक उनलोगों को क्यों नहीं लाभ मिल पाया. उन्होंने जांच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया. इसके साथ ही विभिन्न पेंशन व अन्य लाभकारी योजनाओं के मद में आवंटित राशि को वापस करने की कार्रवाई आरंभ करना सुनिश्चित करने को कहा. मनरेगा योजना अंतर्गत इंदिरा आवास में शौचालय निर्माण की राशि लाभुकों को दिलाने की कार्रवाई आरंभ करने का निर्देश दिया. प्रखंड में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसल मुआवजे का भी जायजा लिया. बीडीओ द्वारा उन्हें बताया गया कि अबतक जमालपुर के सभी दस पंचायतों के कृषक लाभुकों के बीच कुल 64 लाख रुपये से अधिक की राशि बांटी जा चुकी है. अंचलाधिकारी मुमजात अहमद को उन्होंने आरटीपीएस काउंटर को निर्धारित समय तक खेले रखने का आदेश दिया. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर, बीपीआरओ गौतम कुमार भारती, बीइओ शिव प्रताप सिंह, नजीर सुंदरम तथा किशोर कुमार झा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें