22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर-किशोरी स्वास्थ्य के प्रति रहे जागरूक : सीएस

फोटो संख्या-7 कैप्सन-जागरूकता रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी प्रतिनिधि, कटिहारजिले में सोमवार को किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हो गया. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सिविल सर्जन डॉ सुभाष चंद्र पासवान ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना किया. रैली विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सदर अस्पताल में समाप्त हुई. इस अवसर […]

फोटो संख्या-7 कैप्सन-जागरूकता रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी प्रतिनिधि, कटिहारजिले में सोमवार को किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हो गया. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सिविल सर्जन डॉ सुभाष चंद्र पासवान ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना किया. रैली विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सदर अस्पताल में समाप्त हुई. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ पासवान ने किशोर-किशोरी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए राम कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे. इसके बाद सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में सप्ताह का औपचारिक उद्घाटन किया गया. सीएस के द्वारा उद्घाटन किया गया. मौके पर डीपीएम, डीएमओ, डीआइओ सहित कई चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे. सप्ताह के दौरान होगी ये गतिविधियांसीएस ने बताया कि 23 मई तक चलने वाले इस स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के दौरान नुक्कड़-नाटक, रैली, शैक्षणिक कार्यक्रम, चित्रांकन प्रतियोगिता, रोल प्ले, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि गतिविधियों के माध्यम से किशोर-किशोरी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें