एक मास्केट व 16 जिंदा कारतूस बरामद फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तारफोटो:8-गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एसपी प्रतिनिधि, फारबिसगंज फुलकाहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के अचरा गांव से मवेशी चोर गिरोह के सरगना अचरा निवासी महेशिया उर्फ महेशी यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने एक मास्केट व 16 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार महेशी यादव से डीएसपी कार्यालय में एसपी विजय कुमार वर्मा ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के समय महेशी यादव के साथ उसका साथी झब्बर यादव उर्फ झबरा मरीक भी था, जो भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि नरपतगंज थाना कांड संख्या 185/14 में भी महेशी यादव आरोपी है. उस पर गोली चलाने का आरोप है. एसपी श्री वर्मा ने बताया कि महेशी यादव उर्फ महेशिया पिता बलदेव यादव को तथा झब्बर यादव उर्फ झबरा मरीक को पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी. गिरफ्तार अपराधी अररिया, सुपौल सहित सीमावर्ती अन्य जिला में मवेशी चोरी, लूट आदि की घटना को अंजाम देता था. महेशी यादव को गिरफ्तार कर फुलकाहा थाना कांड संख्या 10/13 व 23/15 में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फरार हुए झब्बर यादव अचरा निवासी के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी है. इस मौके पर एसपी श्री वर्मा के अलावा डीएसपी अजीत कुमार सिंह, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, जोगबनी थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार, फुलकाहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
मवेशी चोर गिरोह का सरगना महेशी यादव गिरफ्तार
एक मास्केट व 16 जिंदा कारतूस बरामद फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तारफोटो:8-गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एसपी प्रतिनिधि, फारबिसगंज फुलकाहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के अचरा गांव से मवेशी चोर गिरोह के सरगना अचरा निवासी महेशिया उर्फ महेशी यादव को गिरफ्तार करने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement