— तिलकताजपुर पंचायत की सरपंच है उषा देवी– खेत से मिला तीन खाली बक्सा व ब्रीफ केसरून्नीसैदपुर . थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर पंचायत के सरपंच उषा देवी के घर रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा घर की खिड़की का रॉड काट कर लगभग छह लाख 23 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सअनि विनोद राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात की. पुलिस ने एसएसबी के 44 वीं बटालियन से डॉग स्कॉट बुलाकर चोरी के उद्भेदन का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की बाबत सरपंच उषा देवी के पुत्र राकेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. गृहस्वामी के अनुसार बीती रविवार की रात खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो गये. सुबह उठने पर घर से समान गायब पाया. चोरी में एक लाख 50 हजार रुपये नगद, 20 ग्राम सोना का चेन, ग्राम सोना का टीका, 15 ग्राम सोना के कान की बाली, 50 ग्राम के सोने का हार, 100 ग्राम चांदी का पायल के अलावा कपड़े, बरतन व चार बीआइपी अटैची शामिल है. चोरी किये गये आभूषण व अन्य समानों की कीमत करीब 4 लाख 73 हजार 5 सौ रुपये बतायी गयी है. एएसआई विनोद राम के अनुसार घर से करीब 150 फिट की दूरी पर बागमती बांध से उतर एक खेत में तीन बक्सा व एक ब्रीफ केस खाली फेंका हुआ बरामद किया गया है.
BREAKING NEWS
सरपंच के घर छह लाख की चोरी
— तिलकताजपुर पंचायत की सरपंच है उषा देवी– खेत से मिला तीन खाली बक्सा व ब्रीफ केसरून्नीसैदपुर . थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर पंचायत के सरपंच उषा देवी के घर रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा घर की खिड़की का रॉड काट कर लगभग छह लाख 23 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement