17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि वापस लेने की मांग की

संवाददाता, गोपालगंजपेट्रोल और डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि का राजद ने कड़ा विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. राजद के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने इसे जन विरोधी बताया है. श्री राजू ने कहा कि जब देश में यूपीए की सरकार थी. उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार […]

संवाददाता, गोपालगंजपेट्रोल और डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि का राजद ने कड़ा विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. राजद के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने इसे जन विरोधी बताया है. श्री राजू ने कहा कि जब देश में यूपीए की सरकार थी. उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 115 रुपये प्रति बैरल था और आज लगभग 60 रुपये प्रति बैरल है. उस हिसाब से पेट्रोल आज की तारीख में 40 रुपये लीटर बिकना चाहिए परंतु केंद्र की मोदी सरकार उद्योगपतियों के हाथ खेल रही है और तेल का सारा मुनाफा अंबानी बंधुओं के खाते में जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा ने बिहार को विशेष पैकेज एवं विशेष राज्य के दर्जे का वादा किया था पर आज बिहार के बदले मंगोलिया और भूटान को आर्थिक मदद दी जा रही है. श्री राजू ने मोदी को घुमंतू प्रधान मंत्री की संज्ञा देते हुए कहा कि देश संकट से गुजर रहा है और प्रधान मंत्री को विदेशों के दौरे से फुरसत नहीं है. मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो एवं अरविंद कुमार पप्पू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें