-मैट्रिक और इंटर के छात्रों को इस बार विद्यालय में सीमित मौका -खुद से करनी होगी तैयारी-हड़ताल और छुट्टी ने की पढ़ाई चौपट संवाददाता, गोपालगंजवर्ष 2016 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देनेवालों छात्रों को विद्यालय में पढ़ने का महज सवा सौ दिन ही मौका मिलेगा. ऐसे में इन्हें गुरुजनों पर कम अपनी मेहनत पर ज्यादा भरोसा करना होगा. इस वर्ष 48 हजार दसवीं और 28 हजार बारहवीं में छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. वर्ष 2015 के नये सत्र में इनकी पढ़ाई का अभी श्रीगणेश भी नहीं हुआ है. यूं कहा जाये, तो इस वर्ष पढ़ाई की मॉर्निंग सेशन हड़ताल की भेंट चढ़ गया और बाकी भूकंप के कारण गरमी की छुट्टी में चला गया. विद्यालय जून के उत्तरार्ध में खुलेगा और जनवरी, 2016 तक इन छात्र-छात्राओं को पढ़ने का मौका मिलेगा. सात माह की अवधि में लगभग 85 दिन छुटटी, टेस्ट परीक्षा, फॉर्म भरने में निकल जायेगा. शेष बचे सवा सौ दिनों गुरुजन सिलेबस की तैयारी कितनी करा पायेेंगे. ऐसे में 68 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य सेल्फ स्टडी ट्यूशन और कोचिंग पर जा टिका है. अब सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक वर्ष नाम पर सवा सौ दिनों की पढ़ाई देश के बननेवाले कर्णधारों के लिए कितना जायज है. इसके लिए न तो हड़तालियों के पास कोई रणनीति है और न सरकार के पास.एक नजर में हाइस्कूल एवं छात्र-राजकीयकृत हाइस्कूल-50प्रोजेक्ट -6अल्पसंख्यक -5अनुदानित हाइस्कूल -29अपग्रेड हाइस्कूल- 60दसवीं में छात्रों की संख्या- 48000बारहवीं में छात्रों की संख्या-28000
BREAKING NEWS
सवा सौ दिन मिलेगा पढ़ने का मौका
-मैट्रिक और इंटर के छात्रों को इस बार विद्यालय में सीमित मौका -खुद से करनी होगी तैयारी-हड़ताल और छुट्टी ने की पढ़ाई चौपट संवाददाता, गोपालगंजवर्ष 2016 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देनेवालों छात्रों को विद्यालय में पढ़ने का महज सवा सौ दिन ही मौका मिलेगा. ऐसे में इन्हें गुरुजनों पर कम अपनी मेहनत पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement