आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में एक छोटे बरगद के पेड़ को गमले में सजाया गया था. आदमपुर की सुमन देवी ने बताया कि वह व्रत के एक दिन पहले फलाहारी रही और व्रत के दिन बरगद वृक्ष के पांच फेरे लगा कर उसमें कच्चे धागे लपेटे. बरगद वृक्ष के समान ही विशाल व लंबी आयु पति का भी हो.
इसलिए बरगद वृक्ष की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. महिलाएं एक -दूसरे को सुहाग की सामग्री सिंदूर-चूड़ी का दान भी करती हैं. इससे सुहाग की आयु लंबी होती है.