साथ ही मेडियेटर की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला. हाइकोर्ट के जस्टिस सह इंस्पेक्टिंग जज एचसी मिश्र ने कार्यशाला में पारा लीगल वोलेंटीयर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके दुबे ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और झालसा के निर्देश पर डालसा द्वारा चलाये गये कार्यक्रमों के बारे में जानकारी रखी. श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा असंगठित दैनिक श्रमिकों को दिलायी गयी उपलब्धियों को गिनाया. कार्यशाला में चुनिंदे पारा लीगल वोंलेंटीयर, पैनल लायर व मेडियेटर को प्रवेश की अनुमति दी गयी थी. इस अवसर पर सिविल कोर्ट के सभी न्यायिक पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
Advertisement
चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने की बाबा मंदिर में पूजा, कार्यशाला में बोले न्याय सबके द्वार, झालसा का संकल्प
देवघर/बासुकिनाथ. झारखंड के चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह रविवार को देवघर में बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिग व बासुकिनाथ में कामना लिंग की सपत्नीक पूजा-अर्चना की. देवघर सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन में आयोजित कार्यशाला में झारखंड के चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने कहा कि न्याय सबके द्वार झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) का संकल्प है. इस […]
देवघर/बासुकिनाथ. झारखंड के चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह रविवार को देवघर में बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिग व बासुकिनाथ में कामना लिंग की सपत्नीक पूजा-अर्चना की. देवघर सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन में आयोजित कार्यशाला में झारखंड के चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने कहा कि न्याय सबके द्वार झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) का संकल्प है. इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाना पारा लीगल वोलेंटीयर का मुख्य कर्तव्य है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देश पर जागरूकता अभियान पूरे राज्य में व्यापक पैमाने पर चल रहा है. पारा लीगल वोलेंटीयर सरकार व जनता के बीच मजबूत कड़ी है.
कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें : सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में शत प्रतिशत जानकारी दिलाने का कार्य पारा लीगल वोलेंटीयर करें. उन्होंने कहा सरकार की ओर से कई योजनाएं समय-समय पर लागू की गयी हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में आम लोग इससे वंचित रह जाते हैं. मुख्य न्यायाधीश ने पारा लीगल वोलेंटीयर व पैनल लॉयर के रॉल एंड ड्यूटीज के बारे में विस्तार से बताया.
मुख्य बातें
– न्याय सदन का सीजे ने लिया जायजा, फोन नंबर व नाम का लिस्ट फ्रंट ऑफिस में नहीं रहने से बिफरे.
– रिशेप्सन कक्ष में कानून संबंधी पुस्तकों को रखने का दिया निर्देश.
– लाल रंग की कारपेट प्रवेश कक्ष से कार्यशाला कक्ष तक थी बिछी.
– दीप जला कर सीजे वीरेंद्र सिंह ने किया कार्यशाला का उद्घाटन.
– कार्यशाला से निकलते समय एक महिला ने रो रोकर सुनायी दुखड़ा, न्याय की गुहार.
– जिला अधिवक्ता संघ देवघर के अध्यक्ष व सचिव को नहीं थी चीफ के आने की खबर
बासुकिनाथ में वन विभाग के गेस्ट हाउस में मुख्य न्यायाधीश ने दुमका जिले के न्यायाधीशों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने न्यायाधीशों को निर्देश दिया कि लंबित एवं पुराने मामलों का त्वरित निष्पादन करायें. केसों में ज्यादा से ज्यादा गवाह लाये जायें, ताकि मामलों को जल्द निबटाया जा सके. त्रुटि का ध्यान रखे. दोषी को सजा दें.
न्यायायिक मामलों से जुड़े कागजात का भी उन्होंने अवलोकन किया. मौके पर दुमका के प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश आरडी यादव, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अनूप टी मैथ्यु , प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवघर के एस के दूबे, दुमका के सीजेएम, फैमिली जज, एसीजेएम, एडीजे आशुतोष दूबे, राधाकृष्ण किशोर, अनिल राय, अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, मेसो परियोजना पदाधिकारी दशरथ दास, अपर समाहत्र्ता, बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ प्रमेश कुशवाहा, नप अध्यक्ष मंटु लाहा, कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह, थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह, प्रमेश गण, मानवेंद्र प्रसाद, रवि आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement