19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला व एससी-एसटी थाना के लिए नहीं मिली जमीन

भागलपुर. महिला और एससी-एसटी थाना निर्माण के लिए विभाग को जमीन नहीं मिल रही है. विभाग ने दोनों थाना निर्माण के लिए करीब सवा करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण रुपये खर्च नहीं हो पा रहा है. फिलहाल दोनों थाने उधार के भवन में चल रहे हैं. महिला थाना पुराने […]

भागलपुर. महिला और एससी-एसटी थाना निर्माण के लिए विभाग को जमीन नहीं मिल रही है. विभाग ने दोनों थाना निर्माण के लिए करीब सवा करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण रुपये खर्च नहीं हो पा रहा है.

फिलहाल दोनों थाने उधार के भवन में चल रहे हैं. महिला थाना पुराने कोतवाली थाना में चल रहा है, जबकि एससी-एसटी थाना अश्वरोही पुलिस दल परिसर में. दोनों थाना निर्माण के लिए पहले अश्वरोही पुलिस दल परिसर का चयन किया गया, जहां विभाग के समादेष्टा ने जमीन देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस लाइन परिसर दोनों थाना निर्माण की योजना बनायी गयी, लेकिन वहां भी इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सके. ये दोनों थाने दो मंजिला बनेंगे. नीचे थाना रहेगा और दूसरे तल्ले में सिपाहियों के रहने के लिए बैरक.

जजर्र भवन में चल रहे हैं कई थाने. जिले के कई थाने जजर्र भवन में चल रहे हैं. बरारी, आदमपुर, बबरगंज, तातारपुर आदि थानों का भवन कभी भी गिर सकता है. सराय में तातारपुर थाने का नया भवन बन कर तैयार है. लेकिन कुछ-कुछ काम बाकी रह जाने के कारण नये भवन में थाने को शिफ्ट नहीं किया गया. बरारी थाना मेडिकल कॉलेज की जमीन पर चल रहा है. तिलकामांझी थाना भी किराये के भवन में चल रहा है. बबरगंज थाना खपरैल के टूटे मकान में चल रहा है, वहीं आदमपुर थाना एसबेस्ट्स की शीट के नीचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें