17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में 25 साल का काम करेंगे: मोदी

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जदयू से भाजपा के गंठबंधन टूटने के दो साल के अंदर एक भी नयी योजना नहीं शुरू हो सकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 25 साल, कांग्रेस लालू को 15 साल और एक साथ हमलोगों को साढ़े सात साल और नीतीश कुमार को दो […]

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जदयू से भाजपा के गंठबंधन टूटने के दो साल के अंदर एक भी नयी योजना नहीं शुरू हो सकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 25 साल, कांग्रेस लालू को 15 साल और एक साथ हमलोगों को साढ़े सात साल और नीतीश कुमार को दो साल का मौका मिला. हमें पांच साल का मौका दें. हम पांच साल में उतना काम करेंगे कि कोई 25 साल में नहीं कर सकता. मोदी राष्ट्रीय कुशवाहा परिषद द्वारा एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्राट अशोक की 2320वें जयंती को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हड़बड़ी में उद्घाटन कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि वापस तो लौटना नहीं है. उन्होंने कहा कि जो सरकार गांधी सेतु पर जाम नहीं हटा सकती, वह विकास कार्य कहां से करेगी. बिहार में फिर से अपहरण राज जिंदा हो गया है. मोदी ने कहा कि जब तक सरकार में थे तब तक बिहार की नकरात्मक चर्चा नहीं होती थी. गंठबंधन टूटने के बाद बिहार फिर हंसी का विषय बन गया है. जयंती समारोह को विधायक नितिन नवीन, विधान परिषद सदस्य सत्येंद्र प्रसाद कुशवाहा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, सुरेंद्र सिन्हा, विनोद सिंह कुशवाहा, जवाहर प्रसाद पूर्व मंत्री व्यास देव प्रसाद और उप महापौर रूप नारायण मेहता ने संबोधित किया. कार्यक्रम में मौजूद रहने वालों में रत्नेश कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य लाल बाबू प्रसाद, हेमलता वर्मा, निशांत कुशवाहा, पिंकी कुशवाहा, श्रीधर मंडल, विधायक चितरंजन कुमार, प्रेम रंजन पटेल आदि मौजूद थे. जयंती समारोह की अध्यक्षता रत्नेश कुशवाहा ने की. धन्यवाद ज्ञापन प्रसाद कुशवाहा ने किया.
सुशासन के लिए कराह रहा है बिहार : प्रसाद
केंद्रीय दूर संचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुशासन के लिए बिहार कराह रहा है. क्या लालू प्रसाद यादव के कंधे पर बैठकर सुशासन लाइयेगा? उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे हैं कि आप भाजपा के साथ थे तो सुशसान था, अलग होने के बाद ही आपके कार्यकाल में छपरा मिड डे मिल कांड, बोध गया और गांधी मैदान में विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो आपको मौक मिला. हमने ही उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र में मंत्री बनाया. प्रसाद ने महाविलय पर चुटकी लेते हुए कहा कि विवाह से पहले ही तलाक हो गया.
सरकार की प्राथमिकता सिर्फ कुरसी : नंद किशोर
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. वे सिर्फ कुरसी की चिंता में हैं. नीतीश कुमार पर उन्होंने आरोप लगाया कि वे लव -कुश की एकता की बात करते थे. अब वे कुश को भूल गये हैं. लव के साथ भी धोखा किये हैं. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक के सपने को नरेंद्र मोदी ही पूरा कर सकते हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की सरकार ने राज्य के किसानों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. किसानों को कोई मदद नहीं मिल रही है. प्रो सूरज नंद कुशवाहा ने नीतीश कुमार की सरकार को घनानंदी सरकार बताते हुए कहा कि हमलोगों को चंद्रगुप्त की तरह इस सरकार को खत्म करना होगा. इसके बाद राज्य में राष्ट्रवादी सरकार बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें