30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दॉडि़ए आछो तुमि आमार…

-बंगीय साहित्य परिषद में बंगला सांस्कृतिक आयोजनफोटो नंबर : सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुरबंगीय साहित्य परिषद की ओर से रविवार को आदमपुर स्थित परिषद परिसर में बंगला सांस्कृतिक आयोजन हुआ. पहले सत्र में मौन रह कर भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. निरुपम कांति पाल ने दॉडि़ए आछो तुमि आमार…गीत गाकर महफिल जमा दी. निवेदिता […]

-बंगीय साहित्य परिषद में बंगला सांस्कृतिक आयोजनफोटो नंबर : सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुरबंगीय साहित्य परिषद की ओर से रविवार को आदमपुर स्थित परिषद परिसर में बंगला सांस्कृतिक आयोजन हुआ. पहले सत्र में मौन रह कर भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. निरुपम कांति पाल ने दॉडि़ए आछो तुमि आमार…गीत गाकर महफिल जमा दी. निवेदिता बनर्जी ने प्राणो भोरिए तृषा हो रिए… रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया. तानिया घोष ने रवींद्र कविता का पाठ किया. सोमनाथ सरकार के निर्देशन में काकोली सरकार, नूपुर सरखेल, अंजन भट्टाचार्य, चंदन राय, सनत घोष, देवाशीष, सुजय, उत्तम, निरुपम, सुबीर, काशीनाथ, प्रज्जवल ने रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया. सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर छाया गुहा एवं गांधीवादी चिंतक प्रो रामजी सिंह को सम्मानित किया गया. स्नेहा वणिक, सर्वाणी गुहा ने नजरूल गीति प्रस्तुत किया. मंच का संचालन अंजन भट्टाचार्य एवं कल्याण घोष ने किया. इस मौके पर डॉ विश्वपति चटर्जी, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ रामजी सिंह, डॉ छाया गुहा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें