लॉस एंजिलिस : मशहूर भौतिक विज्ञानी अलबर्ट आइंस्टीन के विरले और नितांत निजी पत्रों की अमेरिका में नीलामी होगी. इन पत्रों में दो ऐसे हैं जिनमें उन्होंने ईश्वर और धर्म के बारे में विचार व्यक्त किए थे. उनके पत्रों के 15,000 से 40,000 डॉलर के बीच बिकने का अनुमान है.
आइंस्टीन के 25 से अधिक दस्तावेजों और यादगार चीजों की नीलामी होगी. कुछ पत्र ऐसे हैं जो इस महान वैज्ञानिक ने अपने बेटों हैंस अलबर्ट आइंस्टीन एवं एडवर्ड आइंस्टीन तथा अपनी पूर्व पत्नी मिलेवा मैरिक को लिखी थीं. नीलामी 11 जून को होगी.
प्रोफाइल्स इन हिस्टरी के अध्यक्ष जोसेफ मैडलेना ने कहा, हमने आइंस्टीन के हाथ से लिखे कुछ निजी पत्रों का संग्रह किया है. ये पत्र कई विषयों से संबंधित हैं. धर्म से जुडा एक पत्र जुलाई 1945 का है.