अररिया : जिला पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों व अंचलाधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. एडीपीआरओ ने बताया कि रविवार को बैठक में ऐसा निर्देश अभियान बसेरा व ऑपरेशन भूमि दखल देहानी के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए दिया गया.
उन्होंने कहा कि जनता दरबार लगा कर मामलों का निष्पादन करना जरूरी है, ताकि पीडि़तों को योजना का लाभ मिल सके. अगले माह लाभुकों को मिल सकती है पेंशन योजना की राशि अररिया. रविवार को पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम नरेंद्र सिंह ने चयनित व सूचीबद्ध लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
एडीपीआरओ द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक डीएम ने कहा कि अब राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजने का निर्देश है, लिहाजा सभी लाभुकों का बैंक खाता होना जरूरी है. बताया गया कि अगले माह योजना के तहत तीन महीनों की राशि लाभुकों के खातों में भेजी जा सकती है.