भीपीएस कंप्यूटर शाखाओं में की गयी है व्यवस्था(आवश्यक) बेगूसराय(नगर). सीबीएसइ व बिहार बोर्ड की 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए भटकने की जरू रत नहीं है. बस एक फोन या एसएमएस के जरिये परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणामों की जानकारी मिल जायेगी. यह सुविधा जिले के छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीपीएस कंप्यूटर के तीनों शाखाओं में मुहैया करायी जायेगी. उक्त जानकारी संस्थान के निदेशक भी एन ठाकुर ने देते हुए बताया कि शहरी छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के माध्यम से रिजल्ट की सूचना मिल जाती है, लेकिन ग्रामीण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आठ सदस्यीय टीम गठित की गयी है. कैसे मिलेगी छात्रों को जानकारी-: इसके लिए संस्थान के द्वारा चार नंबर 9570988883, 9570988884, 9570988885, 97709888886 जारी किया गया है. छात्र-छात्राओं को इन नंबरों पर फोन या एसमएस के माध्यम से अपना नाम, रोल कोड, रोल नंबर, संकाय तथा मोबाइल नंबर बता कर निबंधित करना होगा. रिजल्ट प्रकाशित होते ही निबंधित छात्रों को कॉल व एसएमएस के माध्यम से परीक्षा में मिले कुल अंक तथा श्रेणी की जानकारी दे दी जायेगी. इतना ही नहीं निबंधित छात्र-छात्राएं संस्थान में आकर रिजल्ट की इंटरनेट कॉपी नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं. श्री ठाकुर ने बताया कि केंद्र में जून के प्रथम सप्ताह में इंटर पास छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार आधारित पाठ्यक्रम के विषय के मार्गदर्शन हेतु प्रबुध व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है, जो अपने अनुभव के द्वारा छात्र-छात्राओं को भविष्य की राह के चयन में मदद करेंगे.
BREAKING NEWS
कॉल, एसएमएस पर मिलेगा परीक्षा का रिजल्ट
भीपीएस कंप्यूटर शाखाओं में की गयी है व्यवस्था(आवश्यक) बेगूसराय(नगर). सीबीएसइ व बिहार बोर्ड की 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए भटकने की जरू रत नहीं है. बस एक फोन या एसएमएस के जरिये परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणामों की जानकारी मिल जायेगी. यह सुविधा जिले के छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement