गृह रक्षकों ने जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में विशाल जुलूस निकाला. जुलूस होमगार्ड जिला कार्यालय से शुरू हुआ. इसके बाद कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, छोटी सरैयागंज, नव युवक समिति ट्रस्ट, जवाहर लाल रोड, कल्याणी, मोतीझील, धर्मशाला, सदर अस्पताल, एसएसपी कार्यालय, समाहरणालय होते हुए कार्यालय पहुंचा. यहां जुलूस आमसभा में तब्दील हो गया.
आमसभा में गृह रक्षकों ने फिर से अपनी मांगों को दुहराया. इस दौरान जिला अध्यक्ष के अलावा कार्यकारी जिला सचिव सत्येंद्र कुमार राय, उपाध्यक्ष रामा कांत झा व उषमेद कुमार, मो. जुबैर, अमरेश ठाकुर, आनंद मोहन मिश्र, कौशल किशोर, केंद्रीय कमेटी सदस्य विनय पांडेय, ब्रज किशोर ंिसंह, सीमा राम झा, अशोक कुमार पांडेय, रंजीत कुमार, महेश महतो, सुरेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, वैद्यनाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, अनिल कुमार शाही, दिलीप कुमार ठाकुर समेत दर्जनों गृह रक्षकों ने आम सभा को संबोधित किया.