13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सप्ताह में दूर होंगी सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याएं : कुलपति

रांची: रांची विवि सेवानिवृत्त शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में मिला. डॉ बब्बन चौबे के नेतृत्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कुलपति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. संघ ने कुलपति को मार्च व अप्रैल माह के पेंशन भुगतान के लिए धन्यवाद […]

रांची: रांची विवि सेवानिवृत्त शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में मिला. डॉ बब्बन चौबे के नेतृत्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कुलपति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. संघ ने कुलपति को मार्च व अप्रैल माह के पेंशन भुगतान के लिए धन्यवाद दिया.

कुलपति ने वार्ता के क्रम में जानकारी दी कि अगस्त 1989 से दिसंबर 1995 तक के बकाये, डीए का भुगतान कर दिया गया है. छठे वेतनमान के भुगतान की जानकारी प्रत्येक शिक्षक को देनी है. विसंगति होने पर वित्त पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही गयी. साथ ही एक प्रतिलिपि संघ को भी दी जायेगी. वार्ता में व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान वित्त पदाधिकारी को देना होगा, 15 दिनों में इस कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

गलती से ज्यादा राशि चले जाने पर शिक्षकों ने वसूली नहीं करने का आग्रह कुलपति से किया. शिक्षकों ने सीनेट/सि¨डकेट में शिक्षक प्रतिनिधि सुनिश्चित करने की बात कही. इस अवसर पर डॉ एडवर्ड एक्का, डॉ एमपी शर्मा, डॉ सुशीला मिश्र, डॉ माधुरीनाथ, डॉ मीना प्रसाद, डॉ बलदेव यादव, डॉ पीके नंदा, डॉ जेके प्रसाद, डॉ एएन चौबे, डॉ केएन प्रसाद, डॉ एस तिग्गा, डॉ सुबोध कुमार, डॉ एल खलखो व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें