संवाददाता, दुमकाटिमटिमाते तारों से रोशन होता दुनिया विषय के साथ जोहार मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित 25 दिवसीय बेसिक इंगलिश कोर्स-2 बैच का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. समापन समारोह में पीजी अंग्रेजी विभाग के डॉ राजीव कुमार के अलावा जोहार के निदेशक फादर सोलोमन मौजूद थे. इस कोर्स में दुमका, पाकुड़, साहिबगंज एवं गोड्डा जिला अंतर्गत मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के कुल 54 विद्यार्थियों ने सहर्ष हिस्सा लिया.इस अंग्रेजी भाषाई अध्ययन में सम्मिलित सभी सफल विद्यार्थियों ने अंग्रेजी भाषा में दी लघु नाटक ‘ग्रो ग्रीन लाईव हेल्थी’ एवं ‘द ब्लैक हॉर्समैन’ बड़ा ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों ने अंग्रेजी भाषा में अब्राहम लिंकन का अभिभाषण, संताली-हिन्दी एवं अंग्रेजी में सांस्कृतिक नाच-गान एवं अपने अंग्रेजी अध्ययन अंतराल में प्राप्त श्रेष्ठ अनुभवों को सबके समक्ष साझा किया. मौके पर अधिवक्ता नोवल किशोर मरांडी, संतोषिनी हांसदा, जोहार के स्टाफ हाबिल मुर्मू, सुशांतो सोरेन, बरनाबास मुर्मू, एमेली हेंब्रम, मर्शिलिना मुर्मू, नीलू किस्कू एवं भारी संख्या में विधार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे.————–फोटो16-दुमका-90
BREAKING NEWS
बेसिक इंगलिश कोर्स का समापन
संवाददाता, दुमकाटिमटिमाते तारों से रोशन होता दुनिया विषय के साथ जोहार मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित 25 दिवसीय बेसिक इंगलिश कोर्स-2 बैच का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. समापन समारोह में पीजी अंग्रेजी विभाग के डॉ राजीव कुमार के अलावा जोहार के निदेशक फादर सोलोमन मौजूद थे. इस कोर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement