19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व बढ़ा, सुविधाएं नहीं

बक्सर : बिजली कंपनी जिले में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास कर रही है. कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी शहर के मुहल्लों में लगातार छापेमारी कर रहे हैं. फिर भी बिजली चोरी करनेवाले बाज नहीं आ रहे. हर दिन शहर के किसी-न-किसी क्षेत्र में बिजली चोरी करते लोग पकड़े जा रहे हैं. […]

बक्सर : बिजली कंपनी जिले में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास कर रही है. कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी शहर के मुहल्लों में लगातार छापेमारी कर रहे हैं. फिर भी बिजली चोरी करनेवाले बाज नहीं आ रहे. हर दिन शहर के किसी-न-किसी क्षेत्र में बिजली चोरी करते लोग पकड़े जा रहे हैं. ऐसे में लगातार छापेमारी से लोगों में दहशत का माहौल है. जिन नये मकानों में विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, वहां लोग धड़ल्ले से कनेक्शन ले रहे हैं.

पिछले तीन महीने में विभाग ने कुल 45 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, इन लोगों से कुल नौ लाख 76 हजार रुपया राजस्व के रूप में वसूली की गयी है. सबसे ज्यादा मार्च महीने में 31 लोगों से कुल 4 लाख 76 हजार की वसूली हुई है. जबकि फरवरी में 17 एवं अप्रैल में केवल 7 लोगों से क्रमश: 3 लाख 40 हजार एवं 1 लाख 60 हजार रुपये की वसूली हुई है.

समय पर नहीं होता काम

विभाग के निजीकरण होने के बाद भले ही राजस्व की बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन आज भी सुविधाओं के लिए उपभोक्ता तरस रहे हैं. शहरी क्षेत्र में हर दिन तार टूटने, पोल से लाइन नहीं आने, लो वोल्टेज जैसी समस्याएं हैं. विभाग में दर्ज शिकायत हर रोज औसतन 17 है. शिकायत मिलने के बाद विद्युत कर्मी तुरंत पहुंचते हैं और फिर काम करते हैं. इन्हें ठीक करने में विभाग को करीब चार घंटा तक समय लग जाता है. किसी समस्या में तो विभाग को 24 घंटा से अधिक का समय लग जाता है, फिर भी समय पर ठीक नहीं होता है. ऐसे में गरमी से हर दिन लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ती है.

गरमी में बढ़ जाता है लोड

गरमी के कारण लोड बढ़ जाता है. ए टू जेड का कार्य अभी चल रहा है. कार्य पूरा होने पर शिकायत कम हो जायेगी. फिलहाल, विभाग मानव बल से कार्य करा रहा है.

राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता, बक्सर.

कैसे मिलेगी हर समय बिजली

लोड के अनुसार सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की जाती है. इसी कारण प्रत्येक घर में कनेक्शन तो होना ही चाहिए. इसके साथ ही हम कितनी बिजली जलायेंगे, यह भी बताना अनिवार्य कर दिया गया है. यह बदलते समय में जरूरी भी है. मान लीजिए हमारे घर में एक किलोवाट बिजली जलाने की अनुमति है. अगर हम डेढ़ या दो किलोवाट का उपयोग करते हैं. हमारे जैसे कुछ और लोग अगर मुहल्ले में हैं, तो लोग वोल्टेज की समस्या रहेगी ही. याद रखें कि जितनी बिजली जलाने की अनुमति हमें मिलती है, उसी के अनुरूप हमारे मुहल्ले का ट्रांसफॉर्मर लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें