19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने अतिक्रमण क्षेत्र का किया निरीक्षण

अनधिकृत क्षेत्र में लगे वाहन चालकों को दिया अल्टीमेटम गोगरी. बीडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों के साथ जमालपुर बाजार की सड़कों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अनधिकृत रूप से लगाये गये ठेला व वाहन चालकों को अल्टीमेटम दिया. वाहन चालकों से अपील की कि […]

अनधिकृत क्षेत्र में लगे वाहन चालकों को दिया अल्टीमेटम गोगरी. बीडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों के साथ जमालपुर बाजार की सड़कों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अनधिकृत रूप से लगाये गये ठेला व वाहन चालकों को अल्टीमेटम दिया. वाहन चालकों से अपील की कि सड़क पर जहां-तहां वाहन को पार्क नहीं करें. वहीं बघवा चौक पर ठेला लगा कर फल व सब्जी बेच रहे दुकानदारों से कहा कि आप लोगों के लिए पंसारी इंटर विद्यालय के सामने स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी के परिसर में हाट की व्यवस्था कर दी गयी है. सभी फुटकर विक्रेता व ठेला से फल सब्जी बेचने वाले हाट में ही ठेला लगायें. इसके लिए कई दिनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. अब अगर बाजार में ठेला लगाते पकड़े जायेंगे तो जुर्मरने के साथ – साथ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. वहीं वैसे लावारिस पड़े वाहनों के मालिकों की पहले खोज की गयी, जो वाहन को अनधिकृत क्षेत्र में घंटों लगा कर बाजार का कार्य कर रहे थे. जो वाहन मालिक सामने आये उन्हें आगे से इस तरह पार्क नहीं करने का अल्टीमेटम दे कर छोड़ दिया गया और सामने नहीं आने वाले मालिकों के वाहनों की हवा पुलिस ने निकाल दी. निरीक्षण के दौरान एस आई माधव कुमार, जेएसआइ हरिशंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें