14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक सत्र का डेढ़ माह बीत गया, नहीं हुआ दाखिला

– नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अप्रैल 15 से ही चालू- मार्च 15 तक मेधा सूची तैयार करने का दिया गया था निर्देश- विलंब से तैयार हुई ड्रॉप आउट बच्चियों की सूची, विलंब से हुई बैठकसंवाददाता, देवघर जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का शैक्षणिक सत्र 2015-16 अप्रैल से आरंभ हो गया है, लेकिन […]

– नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अप्रैल 15 से ही चालू- मार्च 15 तक मेधा सूची तैयार करने का दिया गया था निर्देश- विलंब से तैयार हुई ड्रॉप आउट बच्चियों की सूची, विलंब से हुई बैठकसंवाददाता, देवघर जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का शैक्षणिक सत्र 2015-16 अप्रैल से आरंभ हो गया है, लेकिन जिले के विभिन्न प्रखंडों में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कक्षा छह व नवम में दाखिला नहीं हो पाया है. नतीजा दाखिले की आस लगायी ड्रॉप आउट छात्राएं अब भी पठन-पाठन को लेकर टकटकी लगायी हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए औसतन 33 सीटें निर्धारित है. इसी तरह कक्षा नवम में उपलब्ध सीटों के आधार पर दाखिला लिया जाना है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो यहां सीटों की संख्या 300 के पार है. जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही मार्च 15 तक दाखिले के लिए मेधा सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन स्कूल स्तर पर ड्रॉप आउट बच्चियों की सूची तैयार करने में विलंब की गयी. सूची निर्माण में विलंब होने के साथ-साथ स्कूल में नामांकन कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक भी विलंब से हुई. नामांकन कमेटी द्वारा अनुमोदन कर मेधा सूची तैयार की गयी. अब जिलास्तर पर मेधा सूची के अनुमोदन के लिए फाइल पड़ी हुई है. देवघर नगर निगम चुनाव की वजह से आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में पढ़ाई की इच्छा रखने वाली छात्राओं को अब भी दाखिले के लिए और इंतजार करना होगा. वर्तमान में विद्यालय में वैसी छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिन्हें फाइनल परीक्षा के बाद अपग्रेड किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें