कटिहार. शहरी क्षेत्रों में लगातार हो चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हो हंगामा किया. सहायक थाना पहुंचे विधायक तारकिशोर प्रसाद ने घटना की निंदा की. साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिन पूर्व उसके घर में भी चोर घुस गया था और घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था तभी घर के सदस्य की नींद टूट गयी और चोर फरार हो गया. जिसमें कु छ नगदी रुपया लेकर चोर फरार हो गया था. ललियाही में एक दरोगा सदाशिव झा के घर भी बीते दिन पूर्व चोरी की घटना घटी, जिसमें अज्ञात चोरों ने नगदी सहित अन्य कीमती समानों की चोरी कर लिया. अब सवाल यह उठता है कि जब विधायक व दरोगा ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोगों का क्या होगा. -एक माह में 10 से 12 घरों में हो चुकी है चोरीसहायक थाना क्षेत्र के ललियाही व मिरचाईबाड़ी में बीते एक माह में 10 से 12 घरों से पच्चीस घरों में चोरी की घटना घट चुकी है, जिसमें बीते नौ मई को मिरचाईबाड़ी में संजय सिंह के घर व उसके एक किरायेदार के घर में बीस लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई थी. उसी दिन ललियाही के पवन कुमार सिंह के घर में उसे बंद कर चोरों ने तकरीबन दो लाख रुपये की चोरी की थी. इसके अतिरिक्त मनोज पासवान, शिक्षिका आरती देवी सहित अन्य घरों में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. जिसमें कुछ घरों में चोर को सफलता हाथ लगी और कुछ घर में वह विफल रहा. -दो आरोपी की हुई थी गिरफ्तारीचोरी की बढ़ते घटना को लेकर बीते दिन पूर्व सहायक थाना पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बावजूद शहरी क्षेत्रों में चोरी की घटना बढ़ ही रही है.
BREAKING NEWS
विधायक व दरोगा के घर में भी हुई चोरी
कटिहार. शहरी क्षेत्रों में लगातार हो चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हो हंगामा किया. सहायक थाना पहुंचे विधायक तारकिशोर प्रसाद ने घटना की निंदा की. साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिन पूर्व उसके घर में भी चोर घुस गया था और घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement