फोटो : 16 जाम 10 पूजा करते पूजारी, 11 भक्तों की भीड़ -बली पूजा के साथ आज संपन्न होगी माता चड़का की पूजा- कई गांवों में उत्सवी माहौल- डेढ़ सौ वर्षों से हो रही है मां की पूजा- हर धर्म के लोगों की है आस्थामिहिजाम . गोरायनाला में शनिवार से दो दिवसीय ग्रामीण माता चड़का पहाड़ी पूजा के साथ मेले की शुरुआत हुई. रविवार को देवी चड़का पहाड़ी की पूजा बली पूजा के साथ संपन्न होगी. देवी को खुश करने के लिए ग्रामीण यहां मिट्टी के घोड़े चढ़ाते हैं. आस-पास के लगभग 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में इस दौरान उत्सवी माहौल होता है. नीम, पीपल, बरगद, महुआ के पेड़ से आछादित पूजन स्थल पर हर साल मत्था टेकने सैकड़ों भक्त पहुंचते हैं. कुंभकारों ने शुरू की थी पूजा: पुरोहित सुनील मल्लिक ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ वर्षों से ग्रामीण मां चड़का पहाड़ी की पूजा करते आ रहे हैं. गांव के कुंभकारों ने ही यहां पूजा आरंभ की थी. तब से हर साल लोग यहां अपनी मुराद लेकर आते हैं. मुराद पुरी होने के बाद भव्य पूजा करतेे हैं. चढ़ावे में देवी को मिट्टी के घोड़े, फल, फूल, बतासा, बली आदि अर्पित करते हैं. मान्यता है कि देवी घोड़े पर सवार होकर पूरे गांव के लोगों की रक्षा करती है. हिंदू, मुसलिम सभी धर्म के लोग इस पूजा को करते आ रहे हैं. मेले का ले रहे आनंद: हर साल यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. मेले मंे बिक्री के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री एवं बच्चों के लिए खिलौने की दुकानें लगी है. वहीं प्रकार के मिठाई आदि की दुकानें भी सजी है. जहां रात भर लोग मेले का आनंद ले रहे हैं.
ओके… ग्रामीण माता चड़का पहाड़ी पूजा में पहुंचे सैकड़ों भक्त
फोटो : 16 जाम 10 पूजा करते पूजारी, 11 भक्तों की भीड़ -बली पूजा के साथ आज संपन्न होगी माता चड़का की पूजा- कई गांवों में उत्सवी माहौल- डेढ़ सौ वर्षों से हो रही है मां की पूजा- हर धर्म के लोगों की है आस्थामिहिजाम . गोरायनाला में शनिवार से दो दिवसीय ग्रामीण माता चड़का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement