स्थल निरीक्षण में पाया गया कि मकान की दीवार के प्लास्टर झड़ गये हैं. सभी मकानों में खिड़की नहीं है. कई के दरवाजे खराब हैं. मकान की दीवारों में दरार आ गयी है.
छोटी खंजरपुर में गंदी बस्ती योजना के 54 में से 47 ही मकान ही बनाये गये हैं. सात मकान बने ही नहीं. इन मकानों को बनाने वाली एचपीएल कंपनी ने 54 मकानों की लिस्ट तैयार की है. जांच के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह बाद रिपोर्ट तैयार कर नगर विकास विभाग को सौंपी जायेगी. उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि शनिवार को सच्चिदानंद नगर, नाथनगर आदि जगहों पर बने मकानों की जांच करें. छोटी खंजरपुर के मकानों में रहनेवाले लोगों ने बताया कि मकानों में बिजली नहीं है. दर्जनों लोगों ने बताया कि गली भी पक्का नहीं ऊबड़-खाबड़ है. रात में पैदल चलने में दिक्कत होती है.