17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाटा इंट्री ऑपरेटर नियुक्ति के मामले ने तूल पकड़ा

गया: जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) मनीष कुमार व जिला लेखा प्रबंधक संतोष कुमार से दोबारा स्पष्टीकरण मांगा है. दोनों पर प्रखंड मूल्यांकन व अनुश्रवण सह डाटा इंट्री ऑपरेटर (बीएम एंड इडी) की नियुक्ति में निर्धारित मानदंड का उल्लंघन करने का आरोप है. उल्लेखनीय है कि राज्य […]

गया: जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) मनीष कुमार व जिला लेखा प्रबंधक संतोष कुमार से दोबारा स्पष्टीकरण मांगा है. दोनों पर प्रखंड मूल्यांकन व अनुश्रवण सह डाटा इंट्री ऑपरेटर (बीएम एंड इडी) की नियुक्ति में निर्धारित मानदंड का उल्लंघन करने का आरोप है.

उल्लेखनीय है कि राज्य स्वास्थ्य समिति के सचिव सह कार्यपालक निदेशक के पत्रंक 7664/14/09/2013 के गया जिले के सभी 24 प्रखंडों में बीएम एंड इडी का एक-एक पद स्वीकृत करते हुए चयन करने का आदेश जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) को दिया था. साक्षात्कार व दक्षता परीक्षा के आधार पर डीएचएस द्वारा मेधा सूची तैयार कर प्रकाशन किया गया था. मेधा सूची पर आपत्ति जताते हुए कई अभ्यर्थियों ने अनियमितता बरतने की शिकायत की थी. पत्रंक 1966/गो/28/04/2014 द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी ने अनियमितता बरने की पुष्टि करते हुए उक्त नियुक्ति को रद्द कर दी थी.

साथ ही, डीपीएम समेत संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही थी. पर, स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया था. बावजूद दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी और न ही बीएम एंड इडी की नियुक्ति हो पायी. अब दोबारा उसी मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है. सूत्रों की मानें, तो दोषी अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है. गौरतलब है कि इस मामले की जांच अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी द्वारा करायी जा चुकी है. जांच में मेधा सूची बनाने में अनियमितता की पुष्टि की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें