रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री ने आज रिम्स एवं जमशेदपुर और धनबाद के चिकित्सा संस्थानों की वर्तमान स्थिति पर क्षोभ व्यक्त किया और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर को तत्काल इनकी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
दास ने कहा कि रिम्स जैसे बडे संस्थान में कहीं अनुशासन नाम की चीज नजर नहीं आती है. इससे चिकित्सकों को लोगों का इलाज करने में परेशानी होती है. उन्होंने कल से ही अस्पताल में अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिये और एक मरीज के साथ केवल एक ही सहायक को अस्पताल में प्रवेश देने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में अनुशासन व्यवस्था कायम करने और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग के लिए अपर पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे को वहां का दौरा कर आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने इन चिकित्सा संस्थानों में रिक्त उच्च पदों पर तत्काल विज्ञापन देकर योग्य लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने का भी निर्देश दिया.