फोटो संख्या :20फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , जमालपुररेलवे नंबर टू के मैदान में खेले जा रहे केशोपुर प्रीमियर लीग में शुक्रवार को केशोपुर सुपर किंग की टीम विजयी रही. उसने मोनार्क ऑफ केशोपुर की टीम को सात विकेट से पराजित कर दिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची मोनार्क की टीम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. इस बीच 10 ओवरों में उसने 100 रनों का बेहतर स्कोर बनाया. बल्लेबाज चंडी ने मात्र 11 गेंद में 25 रनों की शानदार पारी खेली. उधर सुपर किंग के रिशु ने 3 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी सुपर किंग की टीम के खिलाडि़यों ने भी बेहतर प्रदर्शन दिखाया. आरंभ से ही उसके खिलाडि़यों ने ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. एक समय 100 रन का विशाल स्कोर देखते ही देखते छोटा लगने लगा और मात्र 5.5 ओवरों में ही उसने 3 विकेट गंवा कर 106 रन बना डाले और इस प्रकार से उसने सात विकेट से मैच जीत लिया. शुभम ने मात्र 18 गेंद पर ही 41 रन बनाये. नीरज ने 10 गेंद पर नॉट आउट 25 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का खिताब रिशु को मिला. अंपायर की भूमिका दीपक तथा अमित ने निभाई. स्कोरर के रूप में आशीष तथा कॉमेंटेटर के रूप में बंटी थे. मौके पर बंटी सोनी, छोटू, गड्डुू, सूरज, राना, संजू सहित आयोजन समिति के लोग उपस्थित थे.
केशोपुर सुपर किंग ने मोनार्क को 7 विकेट से हराया
फोटो संख्या :20फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , जमालपुररेलवे नंबर टू के मैदान में खेले जा रहे केशोपुर प्रीमियर लीग में शुक्रवार को केशोपुर सुपर किंग की टीम विजयी रही. उसने मोनार्क ऑफ केशोपुर की टीम को सात विकेट से पराजित कर दिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची मोनार्क की टीम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement