– परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंची थींफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरसंस्कृत महाविद्यालय, भागलपुर में आयोजित परीक्षा का शुक्रवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो नीलिमा सिन्हा ने निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न कमरों व बरामदे पर आयोजित परीक्षा में कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच की. केंद्राधीक्षक डॉ सुरेश पांडेय व परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार नहीं होना चाहिए. वह जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेंगी. कॉलेज में उपशास्त्री, शास्त्री ( सामान्य व प्रतिष्ठा) व आचार्य प्रथम खंड व द्वितीय खंड की परीक्षा चल रही है. बिना नियम-कायदे के परीक्षार्थियों को दरी पर बैठा कर परीक्षा ली जा रही थी. परीक्षार्थी पास-पास बैठ परीक्षा दे रहे थे. कई परीक्षार्थी आमने-सामने बैठे थे. परीक्षार्थी आसपास उत्तरपुस्तिका रख कर लिख रहे थे. प्राचार्य डॉ सुरेश पांडेय ने बताया कि कॉलेज के पास 172 परीक्षार्थी को बैठाने की जगह है और पहली पाली में 422 व दूसरी पाली में 432 परीक्षार्थी का केंद्र बना दिया गया है. यहां भागलपुर, बौंसी, गिद्धौर, नवगछिया, अमरपुर, विष्णुपुर व अभ्युदयनगर के संस्कृत कॉलेजों के छात्रों का केंद्र है. पहले आचार्य की परीक्षा अलग ली जाती थी. इस बार सारी परीक्षाओं का आयोजन एक साथ किया जा रहा है, इस कारण परीक्षार्थियों की संख्या अधिक हो गयी है.
प्रतिकुलपति ने की संस्कृत कॉलेज में परीक्षा का निरीक्षण
– परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंची थींफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरसंस्कृत महाविद्यालय, भागलपुर में आयोजित परीक्षा का शुक्रवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो नीलिमा सिन्हा ने निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न कमरों व बरामदे पर आयोजित परीक्षा में कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच की. केंद्राधीक्षक डॉ सुरेश पांडेय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement