/र/इ* दलसिंहसराय समस्तीपुर रेलखंड पर हुई घटना/इ/इ* जीआरपी थाने पर महिला यात्री ने किया हंगामा/इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : /इरांची से जयनगर जाने वाली ट्रेन में महिला यात्री से एक अटैची लिफ्टर ने दलसिंहसराय समस्तीपुर रेलखंड के पास एक पर्स लेकर लाखों का सामान लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि जैसे ही मुफस्सिल थाना के सिधियां खुर्द निवासी दिनेश साह की पत्नी संगीता कुमारी रांची से समस्तीपुर शुक्रवार को आ रही थी कि इसी बीच दलसिंहसराय स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली कि इसी बीच पहले से घात लगाये अटैची लिफ्टर ने महिला यात्री से सामान लेकर ट्रेन से कूद गया. इसकी सूचना जैसे ही मिली कि आस पास बैठे यात्रियों ने बोगी संख्या एस 5 के 55 , 56 सीट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि ट्रेन के टीटीई व गार्ड को सूचना दिये जाने के बाद भी अभी इसी दिशा में कोई कारगर कदम नही उठाया जा रहा है. ना ही उसकी खोज की जा रही है. जबकि ट्रेन में सुरक्षा के लिये स्कार्ट पार्टी के अधिकारी व जवान रहते हैं. बाबाजूद इतना समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कारवाई नही हुयी है. ट्रेन के समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचते ही महिला यात्री ने इस सबंध में जीआरपी थाने में आवेदन दिया है. आवेदन लेने पूर्व महिला यात्री को काफी फजीहत झेलनी पड़ी उसकी प्रक्रिया पुरी करने में. बता दें कि इन दिनों अटैची लिफ्टर की समस्तीपुर मंडल में चांदी कट रही है. रेल प्रशासन को जानकारी होने के बाबजूद भी इस दिशा में कोई भी प्रक्रिया नही किये जाने से महिला यात्रियों में खौफ हो गया है. पूछने पर रेल इंस्पेक्टर राजेश मांझी ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. साथ ही इस सबंध में विशेष अभियान चलाया जायेगा.
Advertisement
/ू/ररांची जयनगर एक्सप्रेस से महिला यात्री का अटैची लेकर फरार हुए लिफ्टर
/र/इ* दलसिंहसराय समस्तीपुर रेलखंड पर हुई घटना/इ/इ* जीआरपी थाने पर महिला यात्री ने किया हंगामा/इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : /इरांची से जयनगर जाने वाली ट्रेन में महिला यात्री से एक अटैची लिफ्टर ने दलसिंहसराय समस्तीपुर रेलखंड के पास एक पर्स लेकर लाखों का सामान लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि जैसे ही मुफस्सिल थाना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement