हैदराबाद : क्रिस गेल और विराट कोहली ने अपने तूफानी तेवरों और चतुराई भरी बल्लेबाजी का अच्छा नमूना पेश करके आज यहां बारिश से प्रभावित मैच में मोएजेस हेनरिक्स के करिश्माई प्रदर्शन पर पानी फेरा जिससे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस पद्वति से छह विकेट से हराकर आईपीएल आठ में अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं.
हेनरिक्स ने 22 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. वार्नर ने उनके साथ सहयोगी की भूमिका निभायी. उन्होंने 32 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाये. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये केवल 43 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की जिससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाला सनराइजर्स निर्धारित 11 ओवरों तीन विकेट पर 135 रन बनाने में सफल रहा.
टॉस होने के तुरंत बाद बारिश आने के कारण लगभग दो घंटे 40 मिनट तक खेल नहीं हो पाया. इसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 11-11 कर दी गयी. सनराइजर्स की पारी का जब आखिरी ओवर चल रहा था तभी बारिश आने लगी. अंपायरों ने आरसीबी के खिलाडियों की नाराजगी के बावजूद पारी पूरी करवायी. आरसीबी को आखिर में छह ओवर में 81 रन का लक्ष्य मिला.
गेल ने केवल दस गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 35 रन ठोककर आरसीबी को तूफानी शुरुआत दिलायी जबकि कप्तान विराट कोहली ने 19 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाये. आरसीबी ने 5-5 ओवर में चार विकेट पर 83 रन बनाकर जीत दर्ज की. कोहली ने विजयी छक्का जमाया. वार्नर ने इसे कैच कर दिया था लेकिन उनका पांव सीमा रेखा को छू गया. कोहली ने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये. आरसीबी की यह 13 मैच में सातवीं जीत है जिससे उसके 15 अंक हो गये हैं. सनराइजर्स के 13 मैच में 14 अंक हैं.
डेल स्टेन के शुरुआती ओवर में गेल ने चौके और छक्के से शुरुआत की. इस ओवर में 17 रन बने. भुवनेश्वर कुमार अगला ओवर करने आये तो गेल ने उन्हें भी नहीं बख्शा. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इस ओवर में तीन चौके और दो छक्के जडे. इस तरह से आरसीबी ने केवल दो ओवर में 41 रन ठोक दिये जो आईपीएल में पहले दो ओवर में सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड है. इससे पहले आरसीबी ने ही 2011 में केकेआर के खिलाफ बेंगलूर में 39 रन बनाये थे.
लेकिन हेनरिक्स ने आते ही सबसे पहले गेल के तूफान को ठंडा किया और फिर एबी डिविलियर्स का तूफान उठने से ही पहले थाम दिया. गेल ने शार्ट पिच पर हवा में शाट खेला लेकिन वह डीप मिडविकेट पर कैच में बदल गया. अगली गेंद पर डिविलियर्स ने भी लांग आन पर कैच थमा दिया. आरसीबी को तीन ओवर में 38 रन की दरकार थी. कोहली ने कर्ण शर्मा की गेंद पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर इसी ओवर में छक्का लगाया. उन्होंने प्रवीण कुमार की गेंद भी छह रन के लिये भेजी. इस तरह से आरसीबी को आखिरी ओवर में 14 रन बनाने की जरुरत थी.
वार्नर ने भुवनेश्वर कुमार पर भरोसा दिखाया लेकिन कोहली ने उन पर लगातार चौका और फिर छक्का जडकर सनराइजर्स की मैच जीतकर प्लेआफ में जगह सुनिश्चित करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे पहले सनराइजर्स ने निर्धारित समय में हुए टास के समय बल्लेबाजी का फैसला कर लिया था लेकिन उसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन (आठ) जल्द ही पवेलियन लौट गये. उन्होंने वीज की गेंद पर लंबा शाट खेलने के प्रयास में मिड आन पर कैच दे दिया.
सनराइजर्स पर इसका असर नहीं पडा क्योंकि धवन का स्थान लेने के लिये उतरे हेनरिक्स ने आते ही बडे शाट खेलने शुरु कर दिये. इस बीच उन्हें 26 और 46 रन के निजी योग पर क्रमश: मनदीप सिंह सरफराज खान ने जीवनदान दिये. इन दोनों ने हाथ में आये कैच टपकाये.
हेनरिक्स ने लेग स्पिनर यजुवेंद्र चाहल पर छक्का और चौका जडकर शुरुआत की और फिर अगले ओवर में अशोक डिंडा को भी यही सबक सिखाया. हर्षल पटेल की गेंद पर मिले पहले जीवनदान का फायदा उठाकर उन्होंने इस ओवर में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बटोर दिये. अगली बार स्टार्क की गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला. हेनरिक्स ने केवल 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो इस सत्र में दूसरा सबसे तेज पचासा है.
इस बीच सनराइजर्स की टीम केवल आठ ओवर में सैकडे तक पहुंच गयी थी. वार्नर ने चाहल की गुगली पर स्विच हिट से जबर्दस्त छक्का जडा जबकि हेनरिक्स ने भी इस ओवर की आखिरी गेंद को गगनदायी छक्के के लिये भेजा. वार्नर ने इसके बाद आईपीएल में अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन वीज ने इस ओवर में हेनरिक्स को विकेट के पीछे कैच करवा दिया. वीज आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने दो ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये. स्टार्क ने तीन ओवर किये और 26 रन देकर इयोन मोर्गन (11) का विकेट लिया.