जामताड़ा: मानव संसाधन विभाग के राज्य परियोजना निदेशक हंसराज सिंह मंगलवार को स्थानीय जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने विद्यालय के लैब, रसोई भवन एवं विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि लैब के लिए विज्ञान शिक्षक की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए.
लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान संबंधी जानकारी नहीं दिये जाने पर नाराजगी भी जतायी. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य शैलेश चंद्र मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा पर सकारात्मक पहल करें. उन्होंने लैब की रंगाई-पुताई कराने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई कराने का भी निर्देश दिया. इस दौरान परियोजना निदेशक ने विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में उगे झाडि़यों को शीघ्र साफ कराये. कहा कि भारत स्वच्छता मिशन केंद्र का मुख्य कार्यक्रम है. जिसे हर सरकारी संस्थानों में लागू किया जाना है. इस दौरान उन्होंने मध्याहन भोजन के भवन को भी देखा तथा मध्याहन भोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर परियोजना निदेशक के सहायक अजय लाल, सोफिक कुजूर, डीएसइ सियावर प्रसाद, बीइइओ भिखन वर्मा उपस्थित थे.